28 सूत्री मांगों के समर्थन में समाहरणालय संवर्ग कर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर किया काम

चांडिल : झारखंड राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ समाहरणालय संवर्ग के द्वारा समाहरणालय संवर्ग की ज्वलंत समस्याओं के समाधान के लिए मुख्य सचिव को अक्टूबर माह में 28 सूत्री मांग पत्र सौंपा था। समाहरणालय संवर्ग की उक्त मांगों की पूर्ति के लिए फिलहाल सभी संबंधित कर्मी आंदोलनरत हैं। इसके तहत गुरुवार को मांगों के समर्थन में राज्य के सभी समाहरणालय लिपिक काला बिल्ला लगाकर कार्य किए। संगठन के सदस्य 10 नवंबर तक काला बिल्ला लगाकर कार्य करेंगे। इसके बाद 11 नवंबर से राज्यस्तरीय टीम द्वारा आवश्यकतानुसार सभी जिला, अनुमंडल व प्रखंडों का दौरा कर आगे की रणनीति से सभी को अवगत कराएंगे। चांडिल अनुमंडल के अलावा सभी प्रखंडों में भी कर्मी काला बिल्ला लगाकर काम किए। चांडिल अनुमंडल कार्यालय के प्रधान लिपिक सह संगठन के सदस्य हीरालाल सिंह मुंडा ने बताया कि 24 से 26 नवंबर तक सभी जिलों के साथी, मांगों की पूर्ति के लिए अपने-अपने क्षेत्र के विधायकों व सांसदों से अनुशंसा पत्र सरकार को भेजेंगे। तीन दिसंबर तक यदि मांगें पूरी नहीं होती है तो चार दिसंबर को राज्यस्तरीय बैठक आयोजित कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने संबंधी निर्णय लिया जा सकता है। जिसकी घोषणा चार दिसंबर को प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से किया जाएगा।झारखंड राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ समाहरणालय संवर्ग के द्वारा 20 अक्टूबर से आंदोलन किया जा रहा है.

Share this News...