जमशेदपुर 3 नवंबर संवाददाता आजाद नगर थाना अंतर्गत शालबागन ओल्ड पुरुलिया रोड निवासी 25 वर्षीय सैफ नैयर ने बीती रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली इस संबंध में मृतक की मां के बयान पर आसवभिक मौत का मामला दर्ज किया गया है। आत्महत्या का कारण यह है कि उसका पत्नी मुस्कान उर्फ जैनाद प्रवीण से 3 माह पहले तलाक हो चुका था जिसके कारण पत्नी गुजारा भत्ता देने की मांग कर रही थी जिसके कारण वह मानसिक तनाव में था बीती रात अपने कमरे में दरवाजा बंद कर ओढ़नी के सहारे पंखा से लटक गया जब बहन के नजर गई तो शोर मचाने पर परिवार और आसपास के लोग जूटे दरवाजा तोड़कर उसे निकाला गया टीएमएच ले गए डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया घटना के संबंध में बहन ने बताया कि मुस्कान शादीशुदा थी जिसका एक बेटा भी है वह हम लोगों के घर में किराए के मकान में रहती थी इसी बीच भाई के साथ उसका प्रेम हो गया दोनों के बीच मोहब्बत इस कदर बड़ी की भाई उसके साथ शादी करने के लिए उतारू हो गया परिवार के विरोध के बावजूद भी वह नहीं माना दबाव के कारण मां शादी करने को तैयार हो गई जनवरी महीने में घर पर ही रीति रिवाज के साथ दोनों के बीच शादी कराई गई शादी कराने के बाद कोलकाता चले गए मां ने बेटे से संबंध विच्छेद कर लिया था इस बीच दोनों के बीच विवाद होने लग गया मामला बढ़ गया बेटा मां के पास आया और सारी बात कहा मां ने कहा कि पत्नी से पूरी तरह से संबंध तोड़ देगा तो अपने पास रखेगी जिसके बाद दोनों ने तलाक ले लिया तलाक लेने के बाद मुस्कान के द्वारा उनके धर्म के मुताबिक गुजारा भत्ता की मांग की जाने लगी जिसके कारण मानसिक तनाव में आकर आत्महत्या की है। मृतक के बारे में बताया जाता है जोमैटो में काम करता था। मां के द्वारा निरंतर उसे निजी खर्च के लिए पैसे दिए जाते थे ऐश मौज की जिंदगी जीता था जिसके कारण मुस्कान ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया था। बहन ने बताया कि उसकी पत्नी मुस्कान घरेलू नौकरानी का काम करते थी पुलिस ने आसवभिक मौत का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है