हिमाचल प्रदेश के बाद अब गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का इंतजार अब खत्म हो गया है। एक और 5दिसंबरको गुजरात में मतदान होगा। चुनाव आयोग दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए गुजरात की चुनावी तारीखों का ऐलान किया। राज्य में दो चरणों में मतदान कराए जाएंगे और इसके बाद 8 दिसंबर को चुनाव का नतीजा आएगा। इसी दिन हिमाचल प्रदेश के चुनावी नतीजों का भी ऐलान होना है, जहां 12 नवंबर को एक ही राउंड में वोटिंग होने वाली है। गुजरात चुनाव में 2007 से ही दिसंबर में चुनाव होता रहा है और दो राउंड में वोटिंग की परंपरा रही है।
कितने पुरुष, महिला और ट्रांसजेंडर वोटर्स
गुजरात की मतदाता सूची के अनुसार राज्य में कुल 4,90,89,765 मतदाता पंजीकृत हैं. कुल मतदाताओं में 2,53,36,610 पुरुष और 2,37,51,738 महिला मतदाता पंजीकृत हैं. कुल 11,62,528 नए मतदाता पंजीकृत हुए हैं. जबकि इसमें 1417 ट्रांसजेंडर वोटर शामिल हैं.