प्वाइंट्स टेबल का हाल भारत की जीत के बाद जानिए कौन-कौन है सेमीफाइनल में पहुंचने के दावेदार

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार जीत हासिल की है. भारत ने बारिश से प्रभावित रहे मुकाबले में बांग्लादेश को पांच रन से हराते हुए टूर्नामेंट में तीसरी जीत हासिल की है. भारत ने इस जीत के साथ ही सेमीफाइनल की ओर मजबूती से अपने कदम बढ़ा दिए हैं. ग्रुप-2 में स्थित भारतीय टीम ने इस जीत के साथ ही अपने ग्रुप में पहला स्थान हासिल कर लिया है.
ग्रुप-2 पॉइंट्स टेबल: भारत को अपना आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबला जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलना और यदि उन्होंने वह मैच जीत लिया तो वे आसानी से सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगे. भारत का नेट रन-रेट भी काफी अच्छा है तो ऐसे में अब उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है. भारत की इस जीत ने पाकिस्तान की चिंता जरूर बढ़ा दी है, क्योंकि अब उनके लिए सेमीफाइनल में जाने की उम्मीदें और भी कम हो गई हैं.

दक्षिण अफ्रीका के तीन मैचों में पांच प्वाइंट्स हैं. अब अगर दक्षिण अफ्रीका अपने बाकी दो मैचों में एक मैच जीत लेती है तो वो भी सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगी. ग्रुप-2 से भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें सेमीफाइनल में पहुंचने की प्रबल दावेदार हैं.

आज की जीत के बाद ग्रुप 2 की तस्वीर लगभग साफ हो गई है।

विश्व कप के ग्रुप 2 में भारत के साथ पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, जिम्बाब्वे और नीदरलैंड्स हैं।। साउथ अफ्रीका अभी तक टूर्नामेंट की एकमात्र ऐसी टीम है जो हारी नहीं है। आज के मैच से पहले दक्षिण अफ्रीका के 5, भारत और बांग्लादेश के 4-4, जिम्बाब्वे के 3 और पाकिस्तान के 2 अंक हैं। इस जीत के साथ भारत ग्रुप में टॉप पर पहुंच गया है।
भारत को आज के बाद एक मैच सिर्फ जिम्बाब्वे से खेलना है। आज की जीत के बाद उसे सिर्फ जिम्बाब्वे से जीतना भर है।

– बांग्लादेश टीम को आज के बाद सिर्फ पाकिस्तान से एक मैच खेलना है। दोनों मैच में जीत के बाद ही उसकी सेमीफाइनल में जगह पक्की होती लेकिन आज की हार के बाद उम्मीद अब न के बराबर है।

– दक्षिण अफ्रीका का आगे जाना लगभग तय है। पाकिस्तान और नीदरलैंड्स से खेलना है। एक भी जीत के साथ सेमीफाइनल में उसकी जगह पक्की हो जाएगी। रन रेट का कोई उसके सामने चक्कर नहीं है।

– पाकिस्तान की राह मुश्किल है। कल उसे एक अहम मुकाबला साउथ अफ्रीका के साथ खेलना है। इसमें जीत और अगले मैच में भी बांग्लादेश से अच्छे अंतर से जीत चाहिए। दोनों मैच में जीत के बाद यह उम्मीद करना होगा कि साउथ अफ्रीका नीदरलैंड्स से हार जाए। साथ ही भारत भी एक मुकाबला हार जाए।

Share this News...