बांग्लादेश को पीट भारत ने सेमीफाइनल में जगह किया लगभग पक्का

World T20 मैच में भारत ने ऐडिलेड ओवल, ऐडिलेड में खेले गए बांग्लादेश को 5 runs से हरा दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20.0 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए थे। जवाब में 185 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने 16.0 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाए। विराट कोहली मैन ऑफ द मैच रहे।
इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। भारत ने मैच में 184 रन बनाए थे। जवाब में बांग्लादेश ने 7 ओवरों में 66 रन बना लिए थे। बारिश की वजह से मैच रुका तो भारतीय खेमे में निराशा था, क्योंकि भारत DLS नियम से पिछड़ रहा था। लेकिन जब मैच शुरू हुआ तो बांग्लादेश को संशोधित 16 ओवरों में 151 रनों का लक्ष्य मिला और रोहित सेना ने जबरदस्त कमबैक किया और मैच अपने नाम कर लिया।
बारिश की वजह से रुका मैच, 151 का मिला लक्ष्य
बांग्लादेश ने सात ओवर में बिना विकेट खोए 66 रन बना लिए थे जब बारिश के कारण मैच रोकना पड़ा। इस समय लिटन दास 26 गेंद में 59 जबकि नजमुल हुसैन शंटो सात रन बनाकर खेल रहे थे। डकवर्थ-लुईस पद्धति के तहत बांग्लादेश 17 रन से आगे था। यानी बांग्लादेश को 9 ओवरों में जीत के लिए 85 रन बनाने थे।
बारिश की वजह से मैच आगे नहीं होता तो डकवर्थ लुइस नियम के हिसाब से बांग्लादेश जीत जाता। जिस वक्त बारिश आई उस वक्त बांग्लादेश का औसत अच्छा था और उसने कोई विकेट नहीं खोया था। वह नियम के हिसाब से भारत से 17 रन आगे था। आज की जीत के बाद ग्रुप 2 की तस्वीर लगभग साफ हो गई है।

विश्व कप के ग्रुप 2 में भारत के साथ पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, जिम्बाब्वे और नीदरलैंड्स हैं।। साउथ अफ्रीका अभी तक टूर्नामेंट की एकमात्र ऐसी टीम है जो हारी नहीं है। आज के मैच से पहले दक्षिण अफ्रीका के 5, भारत और बांग्लादेश के 4-4, जिम्बाब्वे के 3 और पाकिस्तान के 2 अंक हैं। इस जीत के साथ भारत ग्रुप में टॉप पर पहुंच गया है।
भारत को आज के बाद एक मैच सिर्फ जिम्बाब्वे से खेलना है। आज की जीत के बाद उसे सिर्फ जिम्बाब्वे से जीतना भर है।

– बांग्लादेश टीम को आज के बाद सिर्फ पाकिस्तान से एक मैच खेलना है। दोनों मैच में जीत के बाद ही उसकी सेमीफाइनल में जगह पक्की होती लेकिन आज की हार के बाद उम्मीद अब न के बराबर है।

– दक्षिण अफ्रीका का आगे जाना लगभग तय है। पाकिस्तान और नीदरलैंड्स से खेलना है। एक भी जीत के साथ सेमीफाइनल में उसकी जगह पक्की हो जाएगी। रन रेट का कोई उसके सामने चक्कर नहीं है।

– पाकिस्तान की राह मुश्किल है। कल उसे एक अहम मुकाबला साउथ अफ्रीका के साथ खेलना है। इसमें जीत और अगले मैच में भी बांग्लादेश से अच्छे अंतर से जीत चाहिए। दोनों मैच में जीत के बाद यह उम्मीद करना होगा कि साउथ अफ्रीका नीदरलैंड्स से हार जाए। साथ ही भारत भी एक मुकाबला हार जाए।

Share this News...