उद्योगपति एवं टाटा स्टील के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर पद्मभूषण डॉ. जे. जे. ईरानी की आकास्मिक मृत्यु से श्री श्री रविशंकर विद्या मंदिर विद्यालय,Ghtshila के एडमिन अशोक घोष अत्यंत दुःखी हुए।उनकी पहल पर विद्यालय में डॉ. ईरानी की स्मृति में विशेष शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियों ने भाग लिया।उनकी आत्मा की शांति के लिए सबने दो मिनट का मौन रखा। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती तिलोत्तमा सिंह अवकाश पर थीं. उन्होंने ऑनलाइन रहकर शोक सभा में भाग लिया। विद्यालय के एडमिन अशोक घोष भी टाटा स्टील से सम्बद्ध होने के कारण डॉ. जे. जे. ईरानी से बहुत उनके घनिष्ठ संबंध रहे हैं,उनकी आकस्मिक मृत्यु से आहत होकर उन्होंने अपना गहरा दुख प्रकट किया।श्री अशोक घोष ने बताया कि टाटा स्टील में अपने कार्यकाल के दौरान हम दोनों ने मिलकर बहुत सारे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों का आयोजन करवाया है एवं हम साथ में एक्सक्यूटिव क्रिकेट मैच भी खेला करते थे।एचसीएल में भी उन्होंने आकर मैच खेला एवं मुझे उनके साथ खेलने का अवसर मिला था।वह बहुत ज्यादा अनुशासित एवं इमानदार व्यक्ति थे।श्री घोष ने बच्चों से डॉ. ईरानी को आदर्श रूप में स्थापित करते हुए उनके गुणों से प्रेरणा लेने की बात की।