सूर्य मंदिर विवाद : छठ पर सांस्कृतिक कार्यक्रम पर प्रशासन ने लगाई रोक

जमशेदपुर : सूर्य मंदिर परिसर में कल शाम हुई मारपीट की घटना के बाद जिला प्रशासन ने वहां किसी तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन पर रोक लगा दी है. उपायुक्त विजया जाधव ने बताया कि पूजा एवं पूजा से संबंधित जो कार्यक्रम किये जाते हैं, वे जारी रहेंगे. लेकिन परिसर के अंदर किसी तरह के अंदर किसी तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम की अनुमति नहीं रहेगी. उन्होंने कहा कि किसी भी पक्ष की ओर से वहां कार्यक्रम आयोजित किये जाने को लेकर कोई भी पत्र जिला प्रशासन के पास नहीं आया है. टाउन हॉल स्थित मैदान को लेकर जो विवाद था, उसे लेकर वहां कल रात ही रैप और दंडाधिकारी की तैनाती कर दी गई है. मंदिर परिसर में पूजा का आयोजन पूर्व की तरह की होता रहेगा. जो कोई वहां फल प्रसाद आदि वितरण करना चाहते हैं, वे कर सकते हैं. विदित हो कि सूर्य मंदिर कमिटी (रघुवर गुट) की ओर से टाउन हॉल परिसर में छठ पर्व के मौके पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन 30 अक्टूबर को किया जाना था. इसके लिये भोजपुरी गायिका इंदू सोनाली को आमंत्रित किया गया है मगर जिला प्रशासन ने इसपर रोक लगा दी है. उपयुक्त ने कहा कि उक्त स्थल के अलावा कहीं और आयोजन किया जा सकता है।

Share this News...