तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के 4 विधायकों को खरीदने की कोशिश का खुलासा तेलंगाना पुलिस ने किया है। साइबराबाद पुलिस ने दावा किया है कि एक फार्महाउस की तलाशी के दौरान 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया। ये तीनों KCR की पार्टी TRS के विधायकों को खरीदने आए थे। इनके पास से नकदी और चेक भी बरामद किए गए हैं।
TRS ने इस पूरे मामले में BJP को दोषी ठहराया है। पार्टी के प्रवक्ता कृष्णक ने कहा कि KCR के विधायक बिकने वाले नहीं है। TRS के जिन विधायकों को खरीदने की कोशिश की गई, उनमें गुववाला बलाराजू, बीरम हर्षवर्धन, पायलट रोहित रेड्डी, रेगा कंथाराव शामिल हैं।
तेलंगाना के CM चंद्रशेखर राव ने दशहरा के मौके पर राष्ट्रीय पार्टी लॉन्च की। इसे भारत राष्ट्र समिति नाम दिया। उन्होंने कहा- तेलंगाना राष्ट्रीय समिति अब BRS बन गई है।
तेलंगाना के CM चंद्रशेखर राव ने दशहरा के मौके पर राष्ट्रीय पार्टी लॉन्च की। इसे भारत राष्ट्र समिति नाम दिया। उन्होंने कहा- तेलंगाना राष्ट्रीय समिति अब BRS बन गई है।
पुलिस का दावा, 100 करोड़ की हो सकती थी डील
साइबराबाद पुलिस कमिश्नर स्टीफन रवींद्र ने बताया कि हमें TRS के विधायकों ने ही खरीद-फरोख्त होने की जानकारी दी थी। हमने अजीज नगर के एक फार्म हाउस पर छापेमारी की तो हमें नकदी और चेक बरामद हुए। कमिश्नर ने आगे कहा कि विधायकों को खरीदने के लिए 100 करोड़ रुपए या उससे अधिक की डील हो सकती थी।
TRS ने शेयर किया वीडियो
इस पूरे मामले को लेकर TRS के सोशल मीडिया संयोजक सतीश रेड्डी ने ट्विटर पर वीडियो शेयर किया है। इसमें होटल व्यवसायी नंदू दिख रहे हैं। नंदू पर ही विधायकों को खरीदने के आरोप लगे हैं। सतीश रेड्डी ने नंदू की केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी के साथ फोटो शेयर करते हुए कहा कि ये भाजपा के करीबी हैं।
सतीश रेड्डी ने आगे कहा कि BJP ने कुछ दिन पहले विधायकों को खरीदने के संकेत दिए थे और आज उनकी टीम रंगे हाथों पकड़ी गई।
TRS नेता सतीश रेड्डी ने इस तस्वीर को ट्वीट करते हुए कहा कि ये चारों विधायक पार्टी के असली हीरों हैं, जिन्होंने मामले की पूरी जानकारी दी।
पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में करीब 3 महीने पहले कांग्रेस के तीन विधायकों को 48 लाख कैश के साथ पकड़ा गया था। हावड़ा पुलिस ने मामले में तीनों विधायकों समेत SUV के ड्राइवर और एक सहयोगी को गिरफ्तार किया था। तीनों विधायकों इरफान अंसारी (जामताड़ा), राजेश कच्छप (खिजरी) और नमन विक्सल कोंगाड़ी (कोलेबिरा) के खिलाफ रांची के अरगोड़ा थाने में FIR दर्ज कराई गई थी।