चाकुलिया, जंगली हाथी ने एक को कुचल कर मार डाला

चाकुलिया-जंगली हाथी ने एक व्यक्ति को कुचल कर मार डाला। घटना बीते रात श्याम सुन्दर थाना क्षेत्र के शांकाभागा गांव की है । ग्रामीणों के अनुसार बीते रात लगभग एक बजे एक हाथी सुकरात मुंडा के घर पास बागान मे घुस कर केला तोड़ कर खा रहा था । आवाज सुनकर रात के अंधेरे में घर से बाहर सुकरात मुंडा जैसे ही निकला हाथी ने अपने चपेट में ले लिया और कुचल कर मार डाला। सूचना पाकर वन विभाग की टीम घटना स्थल पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। वन विभाग द्वारा तत्काल 25 हजार रूपये सहयोग राशि विधायक समीर मोहांती , जिला परिषद सदस्य के प्रतिनिधि सुनाराम हांसदा भी मौजूद में उनके परिजनों को सौपा गया है। अन्य शेष मुआवजा राशि कागजी प्रक्रिया के बाद दी जाएगी।

Share this News...