भाजपा और आरएसएस कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पर देश में नफरत फैलाने का आरोप लगाते हुए रविवार को कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का लक्ष्य सद्भावना और भाईचारे को प्रोत्साहित करना है। ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के कर्नाटक चरण के पूरा होने के बाद रविवार सुबह तेलंगाना में प्रवेश करने के बाद गांधी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पदयात्रा में महंगाई और बेरोजगारी जैसे मामले उठाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि यह यात्रा भाजपा-आरएसएस की विचारधारा, घृणा एवं हिंसा के खिलाफ है। राहुल ने आरोप लगाया कि आज ‘‘दो भारत’’ अस्तित्व में हैं– पहला, चुनिंदा लोगों और अमीरों का देश है और दूसरा, लाखों युवाओं, किसानों, कर्मचारियों और छोटे कारोबारियों का देश है। उन्होंने कहा, ‘‘हम दो भारत नहीं चाहते। हम केवल एक भारत चाहते हैं, जहां सभी को न्याय एवं रोजगार मिलना चाहिए। देश में भाईचारा होना चाहिए।’’ इससे पहले पदयात्रा के राज्य में प्रवेश करने पर कांग्रेस की तेलंगाना इकाई के नेताओं ने तेलंगाना-कर्नाटक सीमा पर गांधी का भव्य स्वागत किया।