कोहली की ‘विराट’ पारी की आगे बौना साबित हुआ पाकिस्तान, भारत ने अंतिम बॉल पर जीती हारी हुई बाज़ी
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG), मेलबर्न में खेले गए T20 मैच में भारत ने पाकिस्तान को 4 wickets से हरा दिया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20.0 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए थे। जवाब में 160 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की टीम ने 20.0 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए। विराट कोहली मैन ऑफ द मैच रहे।
160 रन का पीछा कर रही इंडिया को आखिरी ओवर में 16 रन चाहिए थे। विराट ने नो बॉल पर सिक्स लगाया। इसके बाद फ्री हिट पर बोल्ड हुए, लेकिन इस पर भी 3 रन ले लिए। इसके बाद डीके आउट हुए। 2 गेंदों पर 2 रन चाहिए थी। नवाज ने वाइड फेंकी और फिर अश्विन ने आखिरी बॉल पर जिता दिया। विराट कोहली ने नाबाद 82 रन की पारी खेली
टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और भारत का महामुकाबला आखिरी गेंद तक रोमांच से भरपूर रहा। 160 रन का पीछा कर रही इंडिया एक वक्त 31 पर 4 विकेट खोकर संक में थी। फिर क्रीज पर आए कोहली और हार्दिक ने 78 गेंदों पर 113 रन की साझेदारी की। आखिरी मौके पर हार्दिक आउट हो गए, लेकिन चेज मास्टर कोहली जमे रहे।
आखिरी ओवर में जब भारत को जीत के लिए 16 रन चाहिए थे, तब कोहली ने कमाल दिखलाया। स्पिनर नवाज की नो बॉल पर सिक्स जड़ा। इसके बाद फ्री हिट पर बोल्ड हुए तो 3 रन दौड़ लिए। 2 रन चाहिए थे तो दिनेश कार्तिक आउट हो गए। अश्विन आए तो नवाज ने वाइड फेंक दी। इसके बाद अश्विन ने एक रन बनाकर जिता दिया।
आखिरी ओवर का रोमांच, जब 16 रन चाहिए थे…
19.1: नवाज की पहली ही गेंद पर हार्दिक पंड्या आउट हो गए।
19.2: कार्तिक आए और उन्होंने एक रन दिया। स्ट्राइक कोहली के पास आ गई।
19.3: नवाज ने कोहली को गेंद फेंकी और कोहली ने शॉट के बाद एक रन को दो रन में बदल दिया।
19.4: नवाज ने गेंद फेंकी और कोहली ने डीप स्क्वायर लेग में सिक्स मार दिया। कमर से ऊपर होने की वजह से गेंद नो बॉल हो गई।
19.4: इसके बाद नवाज ने फिर एक वाइड बॉल फेंक दी और फ्री हिट बरकार रही।
19.4: कोहली बोल्ड हो गए, लेकिन फ्री हिट होने की वजह से वो आउट नहीं हुए। दौड़कर 3 रन और बटोर लिए।
19.5: दिनेश कार्तिक स्वीप खेलने के प्रयास में स्टंप हो गए।
19.6: नवाज ने वाइड बॉल डाली और स्कोर बराबर हो गया।
19.6: अश्विन स्ट्राइक पर थे और उन्होंने नवाज की गेंद को मिड ऑफ पर खेलकर मैच जिता दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और पारलप्ले खत्म होने तक पाकिस्तानी गेंदबाजों ने चार विकेट झटक लिए। हालांकि पूर्व विराट कोहली ने हार्दिक पंड्या के साथ मिलकर इसके बाद मोर्चे को संभाला और स्पिन गेंदबाजों को अपने निशाने पर लिया। ऐसे में कोहली और पंड्या के शिकार बने पाकिस्तान के मोहम्मद नवाज।
पारी के 12वें ओवर में कोहली और पंड्या ने तय कर लिया कि इनके ओवर को बड़ा बनाना है और इसकी शुरुआत की हार्दिक पंड्या ने। पारी का 12वां ओवर करने आए नवाज की पहली ही गेंद पर डीप मिडविकेट पर दनदनाते हुए छक्के के साथ आगाज किया।
पाकिस्तान को इफ्तिकार-मसूद ने संभाला
पाकिस्तान की ओर से इफ्तिकार अहमद ने 51 रन की पारी खेली। शान मसूद ने भी 52 रन बनाए। इन्हीं दोनों ने ओपनर्स को जल्दी खो चुकी पाकिस्तानी टीम को संभाला। 50 रन की साझेदारी भी की। इफ्तिकार को भाग्य का साथ भी मिला था। शमी की गेंद पर उनका एक मुश्किल कैच अश्विन से छूट गया था। पाकिस्तान के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।