कांड्रा थाना से सटे मां लक्ष्मी ज्वेलर्स से बाइक सवार दो बदमाश नकदी समेत लाखों रुपए के जेवरात ले उड़े

गम्हरिया
कांड्रा थाना से सटे मेन रोड स्थित मां लक्ष्मी ज्वेलर्स से बाइक सवार दो बदमाशों ने नकदी समेत लाखों रुपए के जेवरात उड़ा लिए। घटना शनिवार रात लगभग 9.30 बजे की है। बताया जाता है कि मां लक्ष्मी ज्वेलर्स के मालिक कमल बर्मन दुकान बंद करने से पहले एक झोला में नकदी समेत दुकान के ज्वेलरी रखकर बगल में लघुशंका कर रहा था। इस दौरान पहले से घात लगाए बैठे दो बदमाश दुकान से झोले में रखे जेवर व नकदी लेकर भागने लगे। कमल शोर मचाया लेकिन तब तक बदमाश बाइक से भाग गए। बदमाशों की सारी हरकतें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। कमल ने इस मामले में बदमाशों के खिलाफ कांड्रा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share this News...