दुमका। शहर के जाने माने अधिवक्ता और नोटरी पदाधिकारी अखिलेश्वर प्रसाद अखिल का निधन बीती देर रात्रि उनके बाबू पाड़ा स्थित आवास में हो गया। वे लगभग 79 वर्ष के थे। वे पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। फिर भी उनकी बीमारी उनके कार्य में कभी बाधक नहीं बना। वे एक खुशमिजाज, सर्वप्रिय और लोगों के अजीज थे। वे भले पेशे से वकिल थे,परंतु अपने मृदु भाषी और हंसमुख इंसान थे । उनके छवि के कारण हर् तबके के लोगों में उनकी खासी लोकप्रियता थी। दुमका के लोगो में वे अखिल बाबू के नाम से जाने जाते थे।
उनके निधन की खबर से उनके जानने वालों मे शोक की लहर दौड़ गई। अहले सुबह उनके आवस मे उनके अंतिम दर्शन के लिए अनेको लोगों की भीड़ लग गई। बिजय कुमार सोनी, मनोज कुमार साह,राकेश यादव, समीर कुमार, सितेश कुमार, प्रो. सजीव कुमार सिन्हा, अंजनी कुमार ,के साथ कायस्थ समाज अनेकों लोगों के अतिरिक्त दुमका बार असोसियसन के अनेकों अधिवक्ता उन्हें श्रद्धांजलि देने हेतु पहुंचे थे। उनका अंतिम संस्कार भागलपुर के बरारी घाट पर किया जाएगा।
स्व. अखिल बाबू अपने पीछे दो पुत्रो, चार पुत्रिओं समेत अनेकों नाती-पोतों से परिपूर्ण एक खुशहाल परिवार छोड़ गए है।