जमशेदपुर, 20 अक्टूबर (रिपोर्टर) : सिदगोड़ा सूर्य मंदिर परिसर एवं आसपास की परिसंपत्ति के रख-रखाव व संचालन हेतु उपायुक्त ने जिलास्तरीय संचालन समिति का गठन कर दिया है.
सूर्य मंदिर परिसर पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व विधायक रघुवर दास की पहचान और उससे लगाव का नमूना है. फिलहाल यह परिसर पिछले दिनों प्रशासन द्वारा जेएनएसी के जिम्मे पोजिशन में लगाया गया. इस संबंध में कल उपायुक्त ने जो एक परिपत्र जारी किया उसके अनुसार उक्त परिसर की भूमि सरकार की है तथा इस परिसर में अधिकांश योजना सरकार के विभिन्न मदों से बनाई गई है. इसलिये पूर्व से संचालित सभी समितियों को भंग करते हुए वर्तमान परिप्रेक्ष्य में सूर्य मंदिर व आसपास की परिसंपत्ति का रखरखाव व संचालन हेतु उक्त समिति गठित की जाती है. इस समिति में सांसद, पूर्वी विधानसभा और पश्चिमी विधानसभा के विधायक पदेन संरक्षक होंगे. धालभूम के एसडीएम भी पदेन संरक्षक होंगे. संचालन समिति के अध्यक्ष पूर्वी सिंहभूम के जिला परिवहन पदाधिकारी होंगे, जबकि जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी, जमशेदपुर मुख्यालय-एक के पुलिस उपाधीक्षक और जमशेदपुर के अंचल अधिकारी पदेन सदस्य होंगे. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है. समिति गठन के बाद कल, 21 अक्टूबर को अपराह्न 12.30 बजे जमशेदपुर अक्षेस कार्यालय में संचालन हेतु एक आवश्यक बैठक भी बुलाई गई है. इस बैठक में सूर्य मंदिर एवं उसके आसपास की परिसंपत्ति के रखरखाव पर निर्णय लिया जा सकता है. सूर्य मंदिर परिसर स्थित तालाब में छठ पर्व पर सुबह एवं शाम को अघ्र्य देने की व्यवस्था की जाती है. इस संबंध में सूर्य मंदिर पुरानी समिति की विगत दिनों एक बैठक भी की गई थी. इस बैठक में दानदाताओं से दान संग्रह कर छठ व्रत का आयोजन किया जाता है. फिलहाल छठ के अवसर पर इस नये परिवर्तन का क्या असर होगा और पुरानी कमिटी इस व्यवस्था को किस रुप में स्वीकार करती है इसको लेकर आम लोगों में उत्सुकता है. ज्ञात हो कि सूर्य मंदिर की नयी कमिटी का गठन पिछले दिनों किया गया था, जिसमें अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह, संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह आदि बनाये गये थे. इस समिति ने भोजपुरी गायिका इंदू सोनाली का कार्यक्रम होना तय हुआ था.
सूर्य मंदिर और उसके परिसर के संचालन में जिला प्रशासन द्वारा की गई यह नयी व्यवस्था पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के चुनाव में पराजय के बाद एक बड़ी चोट मानी जा रही है. इसी वर्ष उस परिसर में एक भव्य राम मंदिर भी बनवाया गया और प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन हुआ था, जिसे रघुवर दास ने स्वयं उपस्थित होकर पूरा कराया.
अध्यक्ष का पक्ष
सूर्य मंदिर की कमिटी के नये अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि उन्होंने अभी कमिटी का प्रभार ही नहीं लिया है, छठ के बाद वे प्रभार लेनेवाले हैं. अतएव इस संबंध में कोई भी जानकारी निवर्तमान अध्यक्ष संजीव सिंह ही दे सकते हैं. वहीं संजीव सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा उन लोगों को कोई सूचना या जानकारी कभी नहीं दी गई. सूर्य मंदिर परिसर का पोजेशन हुआ, उसमें भी हमलोगों को नहीं बताया गया और जो नयी संचालन समिति की बात कही जा रही है, उस विषय में भी उन लोगों को कोई जानकारी नहीं दी गई है. हमारी कमिटी पूर्ववत छठ पूजा की तैयारी में लगी हुई है. छठव्रतियों को अघ्र्य सामग्री उपलब्ध कराने और शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारियां चल रही है.