ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने ब्रिटेन के पीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कंजरवेटिव पार्टी में अपने नेतृत्व के खिलाफ बगावत के बाद आज यानी गुरुवार को पद से इस्तीफे का ऐलान कर दिया. अपने त्यागपत्र में उन्होंने कहा कि वो कंजरवेटिव पार्टी के नेता पद से इस्तीफा दे रही हैं. उत्तराधिकारी चुने जाने तक मैं प्रधान मंत्री के रूप में काम करुंगी. बता दें, लिज ट्रस सिर्फ 45 दिनों के लिए ही प्रधानमंत्री पद संभाली.
कंजर्वेटिव पार्टी की स्पेशल रूल कमेटी 1922 के चेयरमैन सर ग्राहम ब्रेडी ने लिज से मुलाकात करके उन्हें बताया था कि पार्टी अब उन्हें नेता के तौर पर नहीं देखती।
BBC के मुताबिक- लिज सिर्फ 45 दिन पद पर रहीं। किसी भी ब्रिटिश प्रधानमंत्री का यह सबसे छोटा कार्यकाल है। इसके पहले 1827 में जॉर्ज केनिंग 119 दिन PM रहे थे।
इससे पहले ब्रिटेन की इंटीरियर मिनिस्टर सुएला ब्रेवरमेन ने बुधवार को कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था। चंद दिन पहले ही वित्त मंत्री क्वासी ने भी इस्तीफा दिया था। सुएला के इस्तीफे की खबर मीडिया रिपोर्ट्स में दी गई है। प्रधानमंत्री लिज ट्रस या सरकार के प्रवक्ता ने इस बारे में कुछ नहीं कहा है।