होल्डिंग टैक्स और सैरात दुकानों के किराया वृद्धि पर लगी रोक

विभागीय स्तरीय समिति बनेगी, 15 नवंबर तक देगी समीक्षा रिपोर्ट, फिर कैबिनेट में लाएंगे संशोधन प्रस्ताव: मंत्री बन्ना गुप्ता

आज रांची प्रोजेक्ट भवन सभागार में नगर विकास सचिव विनय चौबे, SUDA के निदेशक अमित कुमार, डीसी विजया जाधव समेत अन्य वरीय अधिकारीयों के साथ हुए बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री सह जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक बन्ना गुप्ता के निर्देश पर निर्णय लिया गया कि मानगो नगर निगम, जुगसलाई नगर परिषद, झुमरी तिलैया नगर परिषद और डोमचांच में बढ़ाई गई प्रॉपर्टी टैक्स (होल्डिंग टैक्स) में अप्रत्याशीत की गई वृद्धि पर अगले आदेश तक रोक लगाई जाती हैं,साथ ही जमशेदपुर में सैरात बाजार के रेंट में की गई अप्रत्याशित वृद्धि पर भी अगले आदेश तक रोक लगा दी गई हैं।
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि एक उच्च विभागीय स्तरीय समिति का गठन किया है जो 15 नवंबर तक सभी स्थितियों के समीक्षा के बाद नए दरों का आंकलन करेगा।
उन्होंने बताया कि समिति के रिपोर्ट के बाद पुरे मामले को फिर से संशोधन हेतु कैबिनेट में लाया जायेगा ताकि नए सिरे से जनहित में इसका निर्धारण किया जा सके।
EESL अधिकारीयों पर बिफरे मंत्री बन्ना, कहा व्यवस्था सुधारिये नहीं तो करेंगे कड़ी कार्यवाई
बैठक के दौरान मंत्री बन्ना गुप्ता स्ट्रीट लाइट का मुद्दा उठाया और EESL अधिकारीयों की क्लास ली, उन्होंने कहा स्ट्रीट लाइट की गुणवत्ता, उसके सर्विस और रीप्लेसमेंट पर नजर रखें और मानव बल की संख्या बढ़ाकर मॉनिटरिंग करें, दीपावली और छठ महापर्व के पहले खराब पड़े लाइट को बदले और नए लाइट के अधिस्थापन पर कार्य करें, साथ ही सुनिश्चित करें कि सर्विस बेस्ट और सुलभ हो।
इस अवसर पर उपस्थित रहे :-

नगर विकास सचिव विनय चौबे, SUDA निदेशक अमित कुमार, पूर्वी सिंहभूम उपायुक्त विजया जाधब,उप निदेशक कृष्णा कुमार मानगो नगर निगम, जुगसलाई नगर परिषद, जमशेदपुर अक्षेस के स्पेशल ऑफिसर के अलावे अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे

Share this News...