डुमरिया 19 अक्टूबर संवाददाता राज्य सरकार की ओर से चलाए जा रहे हैं कार्यक्रम आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार के माध्यम से हर विभाग के अधिकारी व अधीनस्थ कर्मचारी को पंचायत के सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचकर ग्रामीणों को विभाग के बारे में जानकारी देकर उन्हें प्रोत्साहित करना हैं तथा विभाग से संबंधित मिलने वाले लाभ से जनता को जागरूक कार्यक्रम का उद्देश्य है। लेकिन डुमरिया की प्रभारी श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी इस मामले में अपना अलग ही अंदाज पेश कर रहीे हैं। ं डुमरिया प्रखंड में अब तक कुंमड़ासोल,धोलाबेरा, अस्ता कोवाली पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किये गये गई लेकिन कार्यक्रम में प्रभारी श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी उपस्थित नहीं थी। आज यहां के कांटा सोल पंचायत सचिवालय में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रभारी श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी पहुंची जरूर लेकिन 2:00 बजे के बाद । मंच से अपने विभाग से संबंधित जानकारी दी और घंटे पर रुकने के बाद वापस चली गई ।
बताते चलें कि बीते 17 अक्टूबर को उठवा पोटका प्रखंड के डोमाजुड़ी पंचायत में आयोजित आप की योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में लगभग 11बजे तक विभाग का कोई भी पदाधिकारी नहीं पहुंचा था । विधायक संजीव सरदार जरुर पहुंचे थे विधायक भी पदाधिकारियों की इस योजना के प्रति रवैये से खासे नाराज थे और इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से करने की बात कही थी। लोग सवाल कर रहे हैं कि यहां की प्रभारी श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी का कार्यक्रम के प्रति जो रवैया है वह क्या विधायक संजीव सरकार इनपर भी सवाल करेंगे? इधर लोगों की शिकायत है कि डुमरिया प्रखंड की प्रभारी श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी लगभग डेढ़ साल से ना कभी प्रखंड कार्यालय आती हैं और न हीं सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेती हैं वर्ष 2021 में सरकार के द्वारा आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया था यहां के 10 पंचायत में से किसी भी पंचायत के कार्यक्रम में उपस्थित थी साथ ही प्रखंड कार्यालय में विभिन्न तरह के कार्यक्रमों व बैठकों में नदारद ही रहती है। जनता को इसका खामियाजा भुगतना तो पड़ता ही है, सरकार जिस उद्देश्य से ऐसे कार्यक्मों का आयोजन करती है, उसपर भी प्रभाव पड़ता है।