सीतारामडेरा में शारदामणि स्कूल की नौवीं की छात्रा के शिक्षिका ने नकल के शक में उतरवाए कपड़े, घर आकर ऋतु ने केरोसिन तेल डालकर लगाई आग,

कोहराम, टीएमएच में चल रहा इलाज

जमशेदपुर
जमशेदपुर से शुक्रवार को दिल दहला देने वाला मामला प्रकाश में आया है. जहां भुइयांडीह छायानगर नौवीं कक्षा की छात्रा ने चीटिंग के शक में शिक्षक द्वारा कपड़े उतरवाने की ग्लानि से स्कूल से घर आकर खुद को आग के हवाले कर दिया. करीब 80 फीसदी जल चुकी छात्रा ऋतु मुखी को परिजन एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां छात्रा की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए टाटा मुख्य अस्पताल रेफर कर दिया गया है. घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि छात्रा शारदामनी स्कूल के कक्षा नौवीं की छात्रा है. जहां परीक्षा चल रही थी. इसी दौरान शिक्षिका को छात्रा द्वारा चीटिंग किए जाने का शक हुआ. जिसके बाद शिक्षिका छात्रा को दूसरे कमरे में ले गयी और वहां उसके कपड़े उतरवाकर उसकी जांच की, जिससे छात्रा को काफी ग्लानि हुई, और उसने घर आकर खुद को आग के हवाले कर दिया. परिजनों ने बताया कि इसकी जानकारी छात्रा की सहेली ने दी. शिक्षिका चंद्रा मेडम पर यह आरोप लगा है. घटना के विरोध में बस्तीवासी जुट गए. उनमें शिक्षिका के खिलाफ आक्रोश बना हुआ है. बहरहाल, घटना के बाद परिवार में मातम छा गया है. फिलहाल मामले की सूचना सीतारामडेरा थाना पुलिस को दे दी गई है.

Share this News...