झारखण्ड-बिहार एवं उड़ीसा का बंग साहित्य सम्मेलन 15-16 अक्टूबर को झुमरी तिलैया में

समन्वय और अनुवाद के माध्यम से राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देता है सम्मेलन – संदीप मुखर्जी

झुमरी तिलैया- निखिल भारत बंग साहित्य सम्मेलन विश्व की सबसे बड़ी साहित्यिक संगठन है। जिसकी पूरे भारत में 100 से अधिक शाखाएं हैं । संगठन की शुरुआत 1922 में हुई थी और पहला सम्मेलन कवि गुरु रविंद्रनाथ टैगोर की अध्यक्षता में 1923 को वाराणसी में आयोजित की गई थी। 100 साल की एक लंबी यात्रा में संगठन को कई प्रख्यात साहित्यकार, कवि, लेखक, वैज्ञानिक, इतिहासकार, राजनेता और अन्य प्रतिष्ठित व्यक्तित्व का आशीर्वाद और भागीदारी मिली है. उक्त बातें निखिल भारत बंग साहित्य सम्मेलन कोडरमा के सचिव संदीप मुखर्जी ने एक बैठक के दौरान कही। बताते चले कि 15-16 अक्टूबर को झुमरी तिलैया के होटल कृष्णा इंटरनेशनल के कैंपस में द्विवार्षिक आंचलिक समिति (बिहार झारखंड ,उड़ीसा) के अधिवेशन को लेकर एक बेैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए श्री मुखर्जी ने बताया कि यह साहित्यिक संगठन समृद्ध बांग्ला भाषा और साहित्य की जानकारी क्षेत्रीय भाषा साहित्य को प्रदान करती है और साथ ही अन्य क्षेत्रीय भाषा व साहित्य को समझने के साथ-साथ समन्वय और अनुवाद के माध्यम से राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देता है एवं समाज में एक सशक्त साहित्यिक व सांस्कृतिक मानसिकता को जन्म देता है। अपने, साहित्य एवं संस्कृति और दूसरे के साहित्य एवं संस्कृति को ग्रहण कर आदान-प्रदान के जरिए एक सेतु निर्माण का कार्य कर रही है। बैठक की अध्यक्षता करते हुए समिति के संयोजक डॉ0 अभिजीत राय अध्यक्ष सनत कुमार दां ने कहा कि 15 अक्तूबर अपराहन 3 बजे उद्घाटन राष्ट्रीय व साहित्य सम्मेलन के झंडोत्तोलन के साथ की जाएगी तत्पश्चात सम्मेलन का प्रथम अधिवेशन की शुरुआत होगी। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी होंगी, विशिष्ट अतिथि सांसद राज्यसभा डॉ महुआ माझी ,विधायक डॉ नीरा यादव, एवं पूर्व जिला परिषद के अध्यक्ष शालिनी गुप्ता मौजूद रहेंगी। साथ ही केंद्रीय व आंचलिक समिति के पदाधिकारी गण उपस्थित रहेंगे बंगाल के प्रसिद्ध उपन्यासकार एवं साप्ताहिक वर्तमान पत्रिका के संपादक डॉ जयंत डे मूल सभापति के रूप में उपस्थित होंगे। बैठक में आंचलिक समिति के सचिव विपुल गुप्ता, स्वागत समिति के उपाध्यक्ष प्रदीप साहा, परामर्शदाता अनूप सरकार, सहसंयोजक उदय कुमार बनर्जी, मनीष सूद, तपन मंडल शाखा अध्यक्ष रविंद्र चंद्र दास, कल्याण मजूमदार सुनील देबनाथ आलोक सरकार, शंकर प्रसाद सिन्हा असीम सरकार सुमिता घोष काकुली सरकार मीरा राय जूही दासगुप्ता आदि उपस्थित थे।

Share this News...