चांडिल : नीमडीह थाना क्षेत्र के एक हत्या व एक लुट की घटना की आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया । अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चांडिल कार्यालय में शुक्रवार को प्रेसवार्ता में डीएसपी संजय कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि पहली घटना बुधवार की रात चालियामा गांव के जाहिरटांड़ टोला की है। जाहिरटांड़ निवासी लखीराम सिंह ने चालियामा निवासी शिवचरण सिंह उर्फ शिवा को लाठी से पीट कर हत्या कर दी । पुलिस अधीक्षक सरायकेला खरसवां द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। छापेमारी दल में नीमडीह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, चांडिल थाना प्रभारी अजित कुमार, एएसआई अमरेंद्र गौतम, हवलदार पौलुस एक्का, रवींद्र नाथ लोहरा, जितेंद्र गोराई के साथ पुलिस बल द्वारा प्रोफेशनल ढंग से कांड का अनुसंधान करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। दूसरे कांड लूट का है। नीमडीह टोला रांगाटांड निवासी निर्मल महतो का दो अज्ञात व्यक्ति द्वारा बुधवार की रात केतूंगा में नीमडीह थाना के आदरडीह निवासी प्रशांत दास व स्वपन दास ने मोबाईल व रूपये लूटकर भाग गया। पुलिस ने घटना की लिखित शिकायत के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार किया और घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल को जप्त किया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त लाठी व लूटकांड के अभियुक्त के पास से लूटा हुआ मोबाईल फोन व रूपये बरामद किया। पुलिस ने तीनों अभियुक्त को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।