जमशेदपुर : शहर में हो रही अत्याधिक बारिश के कारण हुए जल जमाव को दुरुस्त करने के लिए बिस्टुपुर गोपाल मैदान में चल रहा स्वदेशी मेला आज, बुधवार (सिर्फ एकदिन) को बंद रखा जाएगा. यह निर्णय मेला समिति ने वहां के स्टालधारकों के साथ सलाह मशविरा कर लिया है. कल, गुरुवार (14 अक्टूबर) से शहरवासी पुनः मेला का आनंद उठा सकेंगे.
उक्त जानकारी देते हुए स्वदेशी जागरण मंच के जमशेदपुर महानगर विभाग सह संयोजक अमित मिश्रा ने मंच के सभी पुरुष कार्यकर्ताओं से सुबह गोपाल मैदान में पहुंचने का आग्रह किया है. बताया कि सभी लोग मिलकर मेले में श्रमदान कर मेले में आनेवालों के लिए पैदल चलने व स्टाल के समक्ष पहुंचने तक का मार्ग तैयार करेंगे. साथ ही मेले परिसर में जमा पानी निकालने की व्यवस्था की जाएगी. ज्ञात हो कि शहर में पिछले दो दिनों से रुक रुककर हो रही बारिश की वजह से आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है. कल भी हुई बारिश से काफी नुकसान हुआ. वैसे मौसम विभाग ने वर्तमान स्थिति के मद्देनजर रांची सहित राज्य के 18 जिलों में आगामी 16 अक्टूबर तक हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान किया है.