Ranchi झारखंड प्रशासनिक सेवा के 40 अधिकारी आईएएस बने है. केंद्रीय कार्मिक प्रशासनिक, सुधार मंत्रालय ने बुधवार को अधिसूचना जारी कर दी गई है. सभी अधिकारी 3 सालों 2019 ,2020 और 2021 की रिक्तियों के विरुद्ध आईएस के पद पर प्रोन्नत हुए हैं, कार्मिक विभाग झारखंड अब सभी अधिकारियों को प्रोन्नति की फाइल की स्वीकृति के लिए सीएम के पास भेज रहा है वहां से मंजूरी मिलने के बाद इनकी प्रोन्नति के साथ पोस्टिंग करेगा.
2019 की वैकेंसी से यह बने आईएएस
नेसार अहमद, रवि रंजन मिश्रा आलोक त्रिवेदी संजय सिन्हा, मनोज जयसवाल ,अनिल कुमार सिंह, हरी कुमार केशरी, जग बंधु महथा, बिंदेश्वरी ततमा, इंदु रानी ,अरुण वाल्टर सांगा, दशरथ चंद्र दास ,सुमन कैथरिन किस्पोट्टा, बालकिशन मुंडा, लालचंद डाडेल, गायत्री कुमारी.
2020 की वैकेंसी से बने आईएएस
नागेंद्र कुमार सिन्हा, नेल्सन एवं भागे शशि प्रकाश झा अंजनी कुमार मिश्रा संजय बिहारी अंबष्ठ, अंजनी कुमार दुबे, अमित प्रकाश, गोपाल जी तिवारी, शेखर जमुआर, संजय कुमार, अरविंद कुमार, राजू रंजन, रॉय पवन कुमार, अनिल कुमार.
2021 की वैकेंसी से यह बने आईएएस
मनमोहन प्रसाद, कुमुद सहाय, शशि भूषण मेहरा, प्रदीप तिग्गा, पूनम प्रभा पूर्ति, मनोहर मरांडी, अमल कृष्ण, सत्यजीत ज्ञानेंद्र कुमार, अजय कुमार सिंह, अभय नंदन अंबष्ठ.