जमशेदपुर 9 अक्टूबर संवाददाता: आज ईद मिलादुनी हजरत साहब के जन्मदिन को लेकर जुलूस निकाला गया था. जुलूस में युवा वर्ग द्वारा बाइक पर सवार होकर कदमा लिंक रोड में रैश ड्राइविंग करने के दौरान बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई जिसमें एक की मौत हो गई दो जख्मी हो गए। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है शव को टीएमएच में सुरक्षित रखा गया है घायलों में कपाली हाशमी मोहल्ला निवासी 15 वर्षीय नसीम अंसारी और 19 वर्षीय अख्तर अंसारी है। जिनका टीएमएच में इलाज चल रहा है स्थानीय लोगों की मदद से एमजीएम अस्पताल लाया गया था वहां से टीएमएच रेफर किया गया। घटना दिन के 12:00 बजे की है.