दुमका , पेट्रोल कांड की पीड़िता मारुति कुमारी का अंतिम संस्कार जिला प्रशासन की मौजूदगी में जामा थाना क्षेत्र के भैरवपुर पृतक आवास में कर दिया गया । इसके पूर्व आक्रोशित ग्रामीणों ने दुमका भागलपुर मुख्य पथ पर शव को रख कर पांच घंटे से अधिक तक जाम रखा । जिसके कारण वाहनों की लंबी कतार हो गई । ग्रामीण आरोपी को लाने की मांग कर रहे थे। इस दौरान गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे, झारखंड सरकार की पूर्व मंत्री डॉ लोइस मरांडी जाम स्थल पर मौजूद रहे।
मारुति कुमारी अपने मां-बाप की इकलौती पुत्री थी और सिलाई कढ़ाई कर अपने घर चला रही थी। पर एक वहशी दरिंदे की नजर उसपर लगी जिससे कि मारूति का अंत तो हुआ ही परिवार भी तबाह हो गया।
बोरिया बिस्तर समेट वापस जाएं सोरेन परिवार , निशिकांत दुबे
सांसद निशिकांत दुबे ने कहा है कि अब घर पर बच्ची सुरक्षित नहीं है तो बाहर क्या सुरक्षित रहे । श्री दुबे ने कहा है कि अब वह भी सुरक्षित महसूस नहीं करती है यदि मुख्यमंत्री में नैतिकता है तो यह उसका जिला है इस दुमका ने उनको बहुत कुछ दिया है एमपी बने एमएलए बने मुख्यमंत्री बने पूरा खानदान यहीं से बना है अब उनके जाने का वक्त आ गया है । श्री दुबे ने कहा कि मेरा उनसे विनम्र आग्रह होगा कि अपना बोरिया बिस्तर समेट लीजिए फिर भी आपने संथाल परगना टेनेंसी एक्ट का उल्लंघन कर जो जमीन हासिल किया है जो दुमका उनका घर है केवल उनको छोड़कर जो बाउंड्री वाल है वह शराब माफिया योगेंद्र तिवारी की जमीन है योगेंद्र तिवारी की जमीन जबरन भी उन्होंने कब्जा कर रखा है। योगेंद्र तिवारी ने क्यों दे दिया है जमीन यह भी एक बड़ा विषय है अब आपका दुमका से जाने का वक्त आ गया अब अपने पैतृक घर हजारीबाग चले जाइए और संथाल परगना की व्यवस्था संथाल परगना के लोग खुद देख लेंगे।