दुमका , भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष नीतू झा के साथ उसी के सगे भाई जयराज झा द्वारा महाराष्ट्र पुलिस का नाम लेकर धमकाना महंगा पड़ गया। जय राज डुमरिया गोड्डा जिले का रहने वाला है। गौरतलब है कि अंकिता हत्याकांड के बाद चर्चा में आई नीतू झा ने दुमका पुलिस को एक शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें उन्होंने एक मोबाइल नं देकर कहा था कि महाराष्ट्र पुलिस के नाम पर उसे धमकाया गया है। इस मामले में छानबीन शुरू करते हुए दुमका पुलिस ने गोड्डा के जयराज को पकड़ कर पुछताछ किया गया तो उसने बताया कि नीतू उसकी सगी बहन है और उसने मजाक के तौर पर फोन किया था। पुलिस ने जयराज को पीआर बांड भरा कर चेतावनी देते हुए घर जाने की इजाजत दी। इस मामले की पुष्टि करते हुए एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी ने कहा कि भाजपा नेत्री नीतु झा ने शिकायत की थी और इसी के आलोक में कारवाई की गई। जिसे चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।