जमशेदपुर, 2 अक्टूबर (रिपोर्टर) : उपायुक्त विजया जाधव ने श्री श्री रामलीला उत्सव समिति के नवनिर्मित मंच और मैदान के नवीकरण का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि किसी शहर का गौरव, संस्कृति और इतिहास संरक्षित है इसमें सबको सहयोग करना चाहिये और नागरिकों को भी इसे आगे बढ़ाने के लिये सदैव सचेष्ट रहना चाहिये. समिति द्वारा रामलीला मैदान नवरात्र में परंपरागत ढंग से रामलीला की प्रस्तुति की जाती है. यह आयोजन का 100वां साल है. उपायुक्त ने कहा कि साकची से अतिक्रमण हटाने के क्रम में जब पता चला कि इस मैदान का इतना पुराना इतिहास है तब उन्होंने इसके सौंदर्यीकरण के लिये जुस्को को कहा और इस बात की खुशी है कि जुस्को ने काफी लगन व तत्परता से यहां काम किया. कुछ अधूरे कार्यों को अगले कुछ दिनों में पूरा कर दिया जाएगा.
कार्यक्रम में समाजसेवी सह भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने रामलीला उत्सव और गौरव की चर्चा करते हुए कहा कि पिछले तीस वर्षों से यहां नियमित रुप से आते हैं. रामलीला की संस्कृति को इस समिति ने गरिमामय तरीके से संरक्षित कर रखी है. इसलिये सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं. मंच पर कई स्कूलों के संचालक एवं उद्यमी हरेराम सिंह, विकास सिंह, समिति के महामंत्री शंकर लाल अग्रवाल, समिति के अध्यक्ष रामफल मिश्रा, एडीएम नंदकिशोर लाल, सीडीपीओ दुर्गेश नंदिनी आदि भी उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन मोतीलाल नेहरु पब्लिक स्कूल के सचिव डीपी शुक्ला ने की, जबकि धन्यवाद ज्ञापन मनोज मिश्रा ने किया.