जमशेदपुर के विभिन्न पूजा पंडालों में माता दुर्गा की प्रतिमाओं का आज शुक्रकार को महापंचमी की शाम आगमन हुआ। विभिन्न कालोनी परिसरों में ऐसे मौकों पर खास रौनक देखने को मिलती है। विजया ग्रीन अर्थ डिमना रोड में शाम करीब साढे सात बजे प्रतिमाओं का आगमन हुआ तो काफी संख्या में महिलाओं, एवं कालोनी वासी इस दौरान मौजूद थे। महिलाओं ने सभी प्रतिमाओं का पूरे भक्तिभाव से वरण किया। थाली में दीप, एवं अन्य पूजा सामग्रियों के साथ माता का वरण किया गया। ढाकी की थाप ने माहौल को उल्लास और उत्सव का बना दिया । जैसे ही प्रतिमाएं कालोनी परिसर में आईं, दोनो ओर करातबद्ध महिलाओं ने फूल बरसायें.
प्रतिमाओं को लाने की जिम्मेदारी कालोनी के युवाओं ने संभाल रखी थी। जबकि पूजन के लिये महिलाएं तत्पर दिखीं। पूजा कमिटी की ओर से पांच दिवसीय आयोजन को भव्य बनाने की पूरी तैयारी की गई है। कमिटी के संयोजक एन एस सुमन एवं सचिव गोपाल चंद्र तिवारी ने बताया कि आज शाम से सामूहिक भोग प्रारंभ हो गया है। कल महाषष्ठी की शाम कालोनी के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। महासप्तमी 2 अक्टूबर को भजन संख्या, महाअष्टमी को धुनुची एवं अन्य आयोजन होंगे। महानवमी को कालोनी की महिलाओं, बच्चों द्वारा डांडिया, गरबा का आयोजन होगा। कालोनी की बड़ी संख्या में महिलाएं पिछले कई दिनों से डांडिया एवं गरबा का सामूहिक अभ्यास कर रही हैं और यह आयोजन बेहद खास होता है। दशमी को प्रतिमा का विसर्जन होगा एवं शाम को विजया मिलन का आयोजन किया जाएगा। आज से विजया मिलन तक हर दिन सामूहिक भोग का आयोजन किया जाएगा ।
मौसम विभाग की ओर से पूजा के दौरान वारिश की आशंका जताई गई है। इसे ध्यान में रखते हुए पक्का पंडाल की व्यवस्था सामूहिक भोग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिये हर बार की तरह कीगई है। दो साल के कोरोना प्रतिबंधों के उबरते हुए इस बात के आयोजन की रौनक देखते ही बन रही है।