डुमरिया: दुर्गा पूजा के रंग में भंग डाला रही यह सडक़

डुमरिया 29 सितम्बर: दुर्गा पूजा को लेकर डुमरिया थाना परिसर में शांति समिति की बैठक पूजा कमिटी के पदाधिकारी व बुद्धिजीवीगण के साथ हुई थी। जिसमें डुमरिया-कमाड़ाशोल से भागाबंदी तक तथा भालुकपातरा -करनसाई मैदा होते हुए नरसिंहबहाल तक की अति जर्जर सडक़ की मरम्मत की मांग उठाई थी, ताकि आने जाने वाले श्रद्धालुओं को पूजा के रंग में भंग न हो। किन्तु शांति समिति में उठी यह मुद्दा समय के साथ गौण हो गर्या। आज इस दोनों सडक़ों की स्थिति ऐसी बन गई है कि जगह -जगह गड्डो में पानी जमा हो जाने से डोभा एवं दलदल बन गयी है और आने जाने वाले राहगीरों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे भी डुमरिया प्रखण्ड जिले का अति पिछड़ा प्रखण्ड की गिनती में आती है। यह सडक़े यहां की लाइफ लाइन है। ग्रामीमों ने बताया कि इन सडक़ों की दशा सुधरे इसके लिए सांसद -विधायक को कई बार अवगत करा चुके है। बस ठोस आश्वासन के अलावे कुछ नहीं मिला। यह अति जर्जर सडक़ बारिश के कारण और भी विकट बनती जा रही है और यह सडक़ पूजा के रंग में भंग डाल सकती है और इसका जिम्मेदार कौन होगा? इस सवाल का जवाब शायद ही कोई दे सकें।

Share this News...