सरायकेला-छात्राओं से छेडख़ानी के विरोध में 4 पंचायत के ग्रामीणों में आक्रोश, मनचलों ने मोबाइल नंबर मांगा, विरोध जताने पहुंचे परिजनों से मारपीट

झारखंड के दूसरे हिस्सों में हो चुकी है ऐसी घटनाएं

प्रशासनिक पदाधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन देकर किया शांत

सरायकेला कार्यालय 26 सितंबर: सरायकेला थाना अंर्तगत टेंटोपोसी पंचायत सचिवालय परिसर में सोमवार को स्कूली छात्राओं के साथ विशेष समुदाय के दो मनचले युवकों द्वारा छेडख़ानी करने एवं विरोध करने पर छात्राओं के माता पिता के साथ मारपीट करने के विरोध में टेंटोपोसी, चमारू, नरायणपुर व बांधडींह चार पंचायत के आक्रोशित ग्रामीण एकत्रित होकर घटना के विरोध में बैठक करने लगे। बैठक की सुचना पाकर अनुमंडल पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हरविंदर सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, सरायकेला थाना प्रभारी मनोहर कुमार, गम्हरिया थाना प्रभारी राजीव कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों के साथ वार्त्ता किया। पदाधिकारियों यह द्वारा कार्रवाई का आश्वासन देखकर मामले को शांत किया गया. ग्रामीणों ने मामले को लेकर लिखित शिकायत करते हुए कडी कारवाई करने की मांग की है. घटना के सम्बंध में मिली जानकारी अनुसार टेटोपोसी पंचायत के टिरिंगटीपा गांव की छात्राएं प्रतिदिन कालाडूंगरी ट्यूशन पढऩे के लिये जाती है. टेटोपोसी पंचायत सचिवालय भवन के सामने गत शुक्रवार को दो युवक दो छात्राओं के साथ छेडख़ानी करते हुए जबरन मोबाइल नम्बर मांगने लगे. वे दोनों किसी तरह उन मनचलों से बच कर निकल गयी और यह बात अपने माता पिता को बताई.दूसरे दिन शनिवार को सुबह आठ बजे छात्राओं के पीछे उनके अभिभावक भी जाने लगे। छात्राएं जब उस जगह पर पहुंची तो उन्होंने देखा कि दो युवक छात्राओं के साथ छेडखानी कर रहे हैं. छात्रा ने कहा कि यही लडक़े अभद्र व्यवहार करते हुए मोबाइल नम्बर जबरन मांगते हैं. लडक़ों ने बोला कि तुमको जो करना है करो. इसी मध्य वहां भीड़ इक_ी होते देख एक लडक़ा निकल भागा. दूसरे लडक़े को लेकर टेटोपोसी गांव पहुंच कर भागे हुए लडक़े का घर दिखाने को कहा गया. लडक़ा घर दिखाने में आना कानी करता रहा. इसी बीच टेटोपोसी के सद्दाम हुसैन ने अपने साथियों के साथ मिल कर छात्रा के पिता व माता पिटाई करते हुए भाग जाने को कहा अन्यथा जान से मारने की धमकी दी. घटना के बाद उन्होंने यह बात अपने गांव में कहीं, तो बात फैलती गई ओर लोग आक्रोशित हुए. टेटोपोसी पंचायत सचिवालय में सोमवार को नरायणपुर, टेंटोपोशी, बांधडीह व चमारू पंचायत के आक्रोशित ग्रामीण जमा होने लगे। परंतु इस बीच वहां थाना प्रभारी मनोहर कुमार पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझाते हुए स्थिति को नियंत्रण में किया.घटना के बाद ग्रामीणों ने 24 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार कर कडी कारवाई करने की मांग की है. इश संबंध में थाना प्रभारी मनोहर कुमार ने कहा कि मामले पर लिखित शिकायत मिली है मामले पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कारवाई की जा रही हैै.
झारखंड के दूसरे हिस्सों में इस तरह की घटनाएं हो चुकी है। पुलिस की कार्रवाई पर सबकुछ निर्भर करता है। दुमका की घटना सबसे सामने है।

Share this News...