चांडिल। वर्तमान समय में देश में गिरते शिक्षा के स्तर और रोजगार की कमी को लेकर स्वाभिमान ट्रस्ट के संस्थापक सदस्यों ने बैठक कर चर्चा की। चांडिल के माकुलाकोचा स्थित गेस्ट हाउस में स्वाभिमान ट्रस्ट के संस्थापक सदस्य बुद्धदेव महापात्र की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में वर्तमान शिक्षा के स्तर और गुणवत्ता पर चर्चा हुई। वहीं, बेरोजगारी को लेकर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर निर्णय लिया गया कि स्वाभिमान ट्रस्ट की ओर से विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने तथा बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए पहल की जाएगी। बुद्धदेव महापात्र ने कहा कि स्वाभिमान ट्रस्ट की ओर से विद्यार्थियों के बीच पाठ्य सामग्री वितरण नियमित किया जाएगा। इसके अलावा बच्चों को शैक्षणिक संस्थानों में दाखिला, ट्यूशन इत्यादि में भी सहयोग करने का विचार है। वहीं, रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जरूरतमंद लोगों को विभिन्न प्रकार का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इससे जरूरतमंद नौकरी अथवा व्यवसाय से रोजगार सृजन होगा। बैठक में कृतिका, भारती, हेमलता, अमित गिरी, मनमोहन मिश्रा, विक्रम सिंह, रंजीत मंडल, सुनील मंडल आदि मौजूद थे।