लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन में से दो अपराधी को ग्रामीणों ने धर दबोचा,एक फरार, एक पिस्टल भी बरामद

फोटो ग्रामीणों के चंगुल में दोनों अपराधी
गम्हरिया
गम्हरिया थाना अंतर्गत खुचीडीह के ग्रामीणों ने सरायकेला में लूट की घटना को अंजाम देकर भाग रहे दो हथियारबंद युवकों को धर दबोचा जबकि एक युवक भाग गया। पकड़ाए युवकों के नाम राहुल महतो और सौरभ राय बताया जा रहा है जबकि भागने वाले युवक अविनाश मंडल था। तीनों बड़ा गम्हरिया के रहनेवाले बताए जा रहे हैं। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार तीनों युवक सरायकेला में लूट की घटना को अंजाम देकर भाग रहे थे। इस दौरान यशपुर के पास ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया, जिसके बाद तीनों युवक मोटरसाइकिल छोड़ जंगल में जा छिपे। शाम को अंधेरा होने के बाद तीनों युवक खुचीडीह के रास्ते गम्हरिया लौट रहे थे। इस दौरान ग्रामीणों ने दोनों को धर दबोचा और इसकी सूचना पुलिस को दी। जहां देर रात मौके पर पहुंची गम्हरिया पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से एक पिस्तौल भी बरामद किया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। तीनों चोरी, छिनतई समेत अन्य मामले में जेल जा चुके हैं।

Share this News...