बड़ी राहत : 108 घंटे बाद हटा खेमासुली की लाइन से जाम, टाटा हावड़ा मार्ग पर शुरू हुआ परिचालन

जमशेदपुर
कुर्मी को एसटी का दर्जा देने की मांग पर खेमासुली में लाइन जाम 108 घंटे बाद शनिवार को हट गया. इससे टाटानगर में दो मालगाड़ियों को तैयार किया जा रहा है, ताकि खड़गपुर मार्ग में रवाना किया जा सके. मालगाड़ी चलाने के साथ ही रेलवे लाइन की स्थिति जांच लेगी. इसके बाद ही टाटानगर और खड़गपुर की ओर से अप डाउन लाइन में यात्री ट्रेनों का परिचालन शुरू होगा. मालूम हो कि कुर्मी को एचडी में शामिल करने की मांग पर मंगलवार सुबह 5:35 बजे दो हजार से ज्यादा लोगों ने खेमासुली में लाइन जाम किया था, जो शनिवार दोपहर 1:30 बजे बाद लाइन से हटे हैं. इस दौरान रेलवे ने 232 ट्रेनों का परिचालन विभिन्न मार्गों से रद्द किया था, जबकि अप डाउन में दो दर्जन ट्रेनों को रोज बादले मार्ग पर चलाने के साथ परीक्षा बलम दूरी में कटौती किया था. ट्रेन नहीं चलने के कारण चक्रधरपुर मंडल रेलवे को करीब डेढ़ सौ करोड़ का नुकसान भी हुआ. वहीं दो लाख से ज्यादा यात्री हावड़ा मुंबई रेल मार्ग पर परेशान हुए हैं.

Share this News...