नव पल्लव साहित्यिक संस्था के बैनर तले डॉ अनिता निधि की पुस्तक द्वय काव्य संग्रह ‘अनुगूंज’ और कथा संग्रह “ओस की बूंदे” का लोकार्पण सिंहभूम जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन, तुलसी भवन के चित्रकूट कक्ष में संपन्न हुआ। इस अवसर पर शिक्षाविद डॉक्टर रागिनी भूषण, साहित्य समिति, तुलसी भवन के अध्यक्ष यमुना तिवारी व्यथित, फुर्सत में साहित्यिक संस्था की अध्यक्ष आनंद बाला शर्मा, अखिल भारतीय हिंदी परिषद की संरक्षक मंजू ठाकुर, रंभा कॉलेज बी एड कॉलेज की प्रिंसिपल कल्याणी कबीर, नव पल्लव की अध्यक्ष माधुरी मिश्रा आदि उपस्थित थीं कार्यक्रम की अध्यक्षता आनंद बाला शर्मा जी ने की। अनिता निधि के काव्य संग्रह ‘अनुगूंज’ पर मुख्य वक्ता डॉक्टर कल्याणी कबीर ने बहुत ही सारगर्भित वक्तव्य दिया तथा कथा संग्रह ‘ओस की बूंदे’ पर माधुरी मिश्र ने अपना वक्तव्य और लेखिका परिचय दिया.. इस अवसर पर अनिता निधि ने मंचासीन अतिथियों के प्रति शॉल, बुके और स्मृति चिन्ह देकर अपना आभार और सम्मान व्यक्त किया। उन्होंने चमकता आईना के संपादक जय प्रकाश राय, मेरठ से आए संगीत सम्राट तानसेन वेलफेयर एसोसिएशन के महानिदेशक शकील सैफी का भी आभार और सम्मान व्यक्त किया। इस अवसर पर अनिता निधि की बचपन की सहेली चंदा कुमारी भी उपस्थित थी और उन्होंने अनीता निधि की कई विशेषताओं के बारे चर्चा की। डॉक्टर रागिनी भूषण ने दोनों पुस्तकों के शीर्षक अनुगूंज और ओस की बूंदे की बहुत सुंदर व्याख्या की।
कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का टीका लगाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माधवी उपाध्याय के सरस्वती वंदना से हुआ।
डॉक्टर वीणा पाण्डे भारती ने स्वागत भाषण दिया। अतिथियों ने लेखिका को आशीर्वचन के साथ भविष्य की शुभकामनाएं भी दी। इस अवसर पर डॉक्टर सरित श्रीवास्तव, कृष्णा सिन्हा, जयंत श्रीवास्तव, बृजेंद्र सिंह, प्रतिभा प्रसाद, विजय भूषण, नीता सागर चौधरी, निर्मला राव, आरती श्रीवास्तव, निवेदिता श्रीवास्तव, वीणा कुमारी नंदिनी, स्मृति पांडे, पदमा प्रसाद , पूनम शर्मा स्नेहिल, जितेश तिवारी, सुजय कुमार, सुधा जैन, मीना कुमारी आदि प्रमुख लोग उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन उपासना सिन्हा ने दिया। कार्यक्रम बहुत सुखद और आनंददायक माहौल में चला… क्योंकि मंच संचालन सुप्रसिद्ध शिक्षाविद राष्ट्रपति पुरस्कार से पुरस्कृत डॉ अनीता शर्मा ने किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुआ।