जमशेदपुर 22 सितम्बर मिल्खीराम मार्केट साकची की प्रसिद्ध दुकान लाजवंती में आज शाम भीषण आग लग गई स्कूल ड्रेस मटेरियल बेचने के लिए चर्चित इस दुकान में लगी भीषण आग में भारी नुकसान की खबर है .आग की लपटें व धुंआ उठता देख इलाके मेें अफरा तफरी मच गयी आनन फानन में दुकानदारों व स्थानिय लोगों के द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिश की गयी पर सफल ना होने पर अग्नि शमन विभाग को सूचना दी गयी . मौके पर झारखंड सरकार व टाटा स्टील की दो दमकलें पहुंची व आग पर काबू पाया लिया गया था.लगभग दो घंटों में स्थिति को संभाल लिया गया .लाजवंति का विभिन्न स्कूलों के यूनिफार्म बनाना व बेचना का व्यवसाय है.जहां पर गोदाम व काम दोनों होते है काफी मात्रा में स्कूलों के कपड़ो के थान,टाई,बाक्स व अन्य सामान रखे गये थे जब आग लगी तो स्टाफ व अन्य के द्वारा काफी सामान निकला गया है. उक्त कैम्पस में कई दुकानें भी हैं लेकिन संयोग से आग और नहीं भडक़ी.सभी कपडो़ का कारोबार करते है जिनमें अधिकतर स्कूल यूनिफार्म,जूता व स्कूल से सम्बंधित समानों को बेचने का काम करते है मिल्खी राम मार्केट शहर के मशहुर मार्केट है.