जमशेदपुर 21 सितंबर संवाददाता वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने शहर में अपराधियों को हथियार और कारतूस की सप्लाई करने वाले गिरोह का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि गिरोह के दो सदस्यों उड़ीसा मयूरभंज गुरमासहनी के रहने वाले सुरेश माटिया उर्फ अजय और अजीत बेहरा उस दीपक को गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से चार देसी कट्टा 12 गोली और एक मोबाइल बरामद किया गया। गिरोह में और भी सदस्य हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए टीम छापामारी कर रही है। उन्होंने बताया कि बिहार के मुंगेर से खरीद कर हथियार की सप्लाई शहर में किया करते थे। शहर में कई अपराधियों को इनके द्वारा हथियार बेचा गया है ऑन डिमांड हथियार को बेचते थे। मुंगेर से तीन से चार हजार रुपए में खरीदा करते थे और दोगुने दाम में बेचा करते थे ।पिछले 4 सालों से शहर में अपराधियों को हथियार सप्लाई का काम करते हैं जेल में बंद अपराधियों के संपर्क में भी रहा करते थे किराए के मकान में रहते हैं। अजीत लोको कॉलोनी में संजय सिंह के घर पर किराए में लेकर रहता है हथियार की सप्लाई करने ट्रेन बस और अपने निजी वाहन से आया करते थे इनका काम करने का तरीका अलग था हथियार लाकर लड़कों को दिया करते थे जिनके माध्यम से जिस अपराधी को हथियार की जरूरत होती थी उसे पहुंचाया करते थे एसएसपी ने कहा कि अब तक कई अपराधियों को दे चुके हैं उन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी रंजीत को सूचना मिली की 21 सितंबर को हथियारों की खरीद बिक्री करने के लिए अपराधी आकाशदीप प्लाजा के अंदर पहुंचे हुए हैं झोला में रखकर घूम रहे हैं इसी सूचना पर घेराबंदी कर अपराधियों को पकड़ा दो सहयोगी भागने में सफल रहे दो पकड़े गए दोनों अपराधियों के कमर से दो देसी कट्टा और झोला में रखे गए दो देशी कट्टा और 7 गोली बरामद की गई है। छापामारी दल में डीएसपी विरेंद्र कुमार राम थाना प्रभारी रंजीत कुमार पुलिस अवर निरीक्षक नितेश ठाकुर संजीत कुमार रवि रंजन कुमार राजेश कुमार यादव वीरेंद्र कुमार ललित खलखो और सहायक अवर निरीक्षक टुनटुन कुमार सिंह विपिन कुमार हवलदार मनोज कुमार सिंह शामिल थे।