जमशेदपुर, 12 अक्टूबर (रिपोर्टर) : झारखंड सरकार के खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने नेशनल हाइवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के स्थानीय प्रभारी से पारडीह चौक से बालीगुमा तक एनएच-33 के निर्माण का डिजाईन की मांग की है और उनसे कहा कि इस क्षेत्र में सड़क पर बने गड्ढों को भरकर सड़क को सुचारू यातायात लायक बनाने का काम शीघ्र शुरू करें. श्री राय आज स्थानीय निवासियों की शिकायत पर पथ निर्माण और पथ के किनारे बन रहे नाला के काम का निरीक्षण करने वहां पहुंचे थे. श्री राय ने स्थल से ही एनएचएआई के प्रभारी अभियंता से दूरभाष पर बात की और कहा कि इसकी डिजाईन से वे उन्हें अवगत करायें. यदि ठेकेदार का काम डिजाईन के अनुसार हो रहा है और इस काम से नाली की मजबूती पर्याप्त नहीं होगी तो एनएचएआई के डिजाईन में सुधार कराना होगा. एनएच 33 बन जाने के बाद उसपर भारी वाहनों का आवागमन होगा और सड़क किनारे गैराज एवं अन्य आर्थिक एवं आवासीय गतिविधियां शुरू होगी जिसकारण नाली के ऊपर से भारी वाहन गुजरेंगे ऐसी स्थिति में यदि नाली की मजबूती पर्याप्त नहीं होगी तो उसके टूटने का खतरा रहेगा.