टाटा मोटर्स : आज शाम से पहले होगा समझौता, जाने कैसा होगा समझौता

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स जमशेदपुर प्लांट में आज वार्षिक बोनस होना तय माना जा रहा है। विश्वकर्मा पूजा से पहले आज शुक्रवार को दोपहर बाद टाटा मोटर्स प्रबंधन एवं टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के शीर्ष नेताओं के बीच वार्षिक बोनस समझौता हो जाएगा। इसकी आधिकारिक घोषणा कुछ घंटों बाद होगी। सूत्रों की माने तो 11% बोनस के साथ ही 220 से ज्यादा कर्मियों का स्थायीकरण हो सकता है । पिछले साल यानी 2021- 22 में 10.5% बोनस के साथ ही 281 कर्मचारियों के स्थायीकरण हुआ था। पिछले दो साल पहले यानी 2019-20 में 10% बोनस के साथ ही 221 का अस्थाई कर्मियों का स्थायीकरण किया गया था।

Share this News...