चाईबासा। मुफस्सिल थाना के बड़ागुइया गांव के गुड़ियाबासा एवं मथुरावासा टोला के बीच बोरदोर सड़क पर बीते रात प्रतिबंधित भाकपा माओवादियों द्वारा पोस्टर बैनर लगाया गया है। जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई है। सूचना मिलते ही पुलिस ने पोस्टर बैनर को उतारकर जप्त कर लिया है।