चक्रधरपुर एवं रांची रेल मंडल संभागीय समिति की SE रेलवे GM के साथ बैठक , झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओड़िशा के 10 सांसदों ने भाग लिया,यात्री सुविधा व विकास पर जोर

जमशेदपुरः दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर और रांची मंडलों की मंडल समिति के संसद सदस्यों (लोकसभा और राज्य सभा) ने गुरुवार को जमशेदपुर में दक्षिण पूर्व रेलवे की महाप्रबंधक अर्चना जोशी के साथ बैठक की. बैठक में झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओड़िशा के कुल 10 सांसदों ने भाग लिया. मंडल समिति की बैठक की अध्यक्षता सांसद विद्युत वरण महतो ने की.
रेल महाप्रबंधक अर्चना जोशी ने संसद सदस्यों का स्वागत किया और उनके निरंतर समर्थन और सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद दिया. सांसदों ने एसईआर के समग्र प्रदर्शन की सराहना की और रेलवे के सुचारू कामकाज के लिए उनके सहयोग का आश्वासन दिया.
सत्र के दौरान सांसदों ने यात्रियों के लाभ के लिए रेल सेवाओं, ठहराव, स्वच्छता, रेलवे परियोजनाओं को तेजी से पूरा करने आदि से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर रेलवे प्राधिकरण को सलाह दी. उन्होंने रांची और चक्रधरपुर मंडल में रेलवे के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए अपने बहुमूल्य सुझाव भी दिए हैं. सांसदों ने विभिन्न स्टेशनों पर कई यात्री सुविधा कार्यों और सामान्य ठहराव के साथ प्री-कोविड ट्रेनों की बहाली पर जोर दिया. नई लाइनों के निर्माण और पूरा करने, रोड ओवरब्रिज, अंडरपास, ट्रेनों की आवृत्ति में वृद्धि, सेवा विस्तार, स्टेशनों के उन्नयन आदि पर भी चर्चा हुई.
महाप्रबंधक ने सांसदों को वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए माल ढुलाई और यात्री दोनों क्षेत्रों में दक्षिण पूर्व रेलवे के प्रदर्शन से अवगत कराया. महाप्रबंधक ने कहा कि माल ढुलाई में लगातार ऊपर की ओर रुझान दिख रहा है और एसईआर कोयला लदान पर विशेष जोर दे रहा है. उन्होंने दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा अपनाए गए यात्री सुविधाओं और पर्यावरण के अनुकूल उपायों के संबंध में सेवाओं पर भी प्रकाश डाला. महाप्रबंधक ने कहा कि सांसदों द्वारा यात्री सुविधाओं और रेलवे के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए दिए गए सुझावों की सबसे महत्वपूर्ण समीक्षा की जाएगी. चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम विजय कुमार साहू, रांची डिवीजन के डीआरएम प्रदीप गुप्ता और दक्षिण पूर्व रेलवे के विभागों के प्रधान प्रमुखों में सीपीटीएम आशीष भाटिया, सीसीएम (प्रिंसिपल) मो. ओवैस, आरपीएफ आईजी डीबी कसार समेत अन्य ने बैठक में भाग लिया.

ये सांसद बैठक में हुए शामिल
बैठक में भाग लेने वाले अन्य संसद सदस्य सुनील कुमार सिंह, गीता कोड़ा, संजय सेठ, ज्योतिर्मय सिंह महतो, नितेश गंगा देब, चंद्रानी मुर्मू, ममता मोहंता, समीर उरांव और आदित्य प्रसाद उपस्थित थे.

रेलवे यहां से रिकार्ड तोड कमाई कर रही है, पर यात्रा सुविधा ना के बराबर-गीता कोड़ा

बैठक में सांसद श्रीमती गीता कोड़ा ने रेलवे के द्वारा यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिए सख्त लहजे में कहा है। कहा रेलवे यहां से रिकार्ड तोड कमाई कर रही है, पर यात्रा सुविधा ना के बराबर है। स्टेशनों में शौचालय में साफ सफाई बढ़ाया जाए, दिव्यांगो के लिए सुविधाएं बढ़ाई जाए, चाईबासा के लिए जनशताब्दी ट्रेन में सीटों को बढ़ाया जाए, गोइलकेरा, सोनुवा, मनोहरपुर में पूर्व के भांति ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित किया जाए, दैनिक सफर करने के लिए MST सुविधा को बहाल किया जाए, अंडरपास में जल जमाव पर जल निकासी का उचित उपाय किया जाए, अंडरपास में लाईट का व्यवस्था हो, स्टेशनों में यात्री शेड पंखा एवं पेयजल का सुविधा उपलब्ध हो। सांसद ने कहा कोल्हान रेलवे को सर्वाधिक राजस्व देता है, जनता की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

Share this News...