दुमका , आसनसोल मंडल के डीआरएम परमानंद शर्मा गुरूवार को दुमका पहुंचे और निरीक्षण किया। श्री शर्मा ने प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड झारखंड द्वारा दर्ज कराई गई आपत्ति को लेकर कोयला रैक का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिया। यहां बताते चलें कि प्रारंभिक कार्यों की समय सीमा 31 अक्टूबर तक है । उन्होंने कहा कि बिजली उत्पादन के लिए अन्य राज्यों में जाने वाला का ढुलाई दुमका से आरंभ होने में मददगार साबित होगा । श्री शर्मा ने आसनसोल जसीडीह दुमका सेक्सन में बन रहे ब्रिज नं 603 और सब वे का भी निरीक्षण किया। दुमका स्टेशन पहुंचते ही रसिकपुर मोहल्ले के सैंकड़ों ग्रामीणों ने रविशंकर मंडल के नेतृत्व में कोयला रैक हटाने को लेकर एक ज्ञापन सौंपकर विरोध किया। सौंपे गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि दुमका रेलवे स्टेशन में कोयला रैक को सारे नियमों और कानूनों को ताक पर रख कर शुरू किया गया है जिससे आसपास ही नहीं पूरा दुमका शहर की बड़ी आबादी इसके जद में आएगा। ग्रामीणों ने कहा कि प्लेटफार्म के बेहद नजदीक कोयला रैक के शुरू होने से यात्रियों को तो परेशानी का सामना करना पड़ेगा. साथ में आस पास के हजारों लोग इसकी चपेट में आकर बीमारी का शिकार होंगे। गौरतलब है कि कोयला रैक को लेकर एनजीटी में मामला दर्ज है। परन्तु किस परिस्थिति में यह शुरू किया गया है यह समझ से परे है। यहां बताते चलें कि दुमका रेलवे स्टेशन पर शुरू किया गया कोयला रैक से प्लेटफार्म पर भी कोयला डस्ट से यात्रियों को परेशानी हो रही है। मौके पर स्टेशन प्रबंधक अमरेश कुमार के साथ रसिक पुर मोहल्ले के लोगों में रविशंकर मंडल, मनोज सिंह मेलर, आशीष कापरी,संजय मंडल, कृष्णा कापरी,पांडव, चन्दन आदि उपस्थित थे