जमशेदपुर 15 सितंबर संवाददाता कदमा थाना अंतर्गत शास्त्री नगर में नशा करने वालों ने अपने साथी का मोबाइल छीना मांगने पर उस पर घर में घुसकर जानलेवा हमला किया । परिजनों को मारा पीटा नगद रुपए भी छीना। जख्मी युवक का नाम मोहन बताया जाता है। बताया जाता है कि घटना 13 सितंबर की है । वह अपने दोस्तों के साथ शराब और गांजा पी रहा था। इसी बीच साथियों ने दो मोबाइल छीना भाग गए । मोहन को जब होश आया तो उसने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस छानबीन में जुटी जिन तीन युवकों ने हमला किया था पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने कहा कि साथ में नशा किया था उसके बाद वे चले गए मोबाइल वहीं छोड़ दिया होगा पुलिस ने जब दबाव बनाया तो पुलिस को भी बहकाते रहे बाद में मौका पाकर तीनो युवक चकमा देकर थाना से फरार हो गया वहां से भागने के बाद तीनों युवकों ने मोहन के घर पर जाकर हमला बोल दिया घातक हथियार से मारकर उसका सर फोड़ दिया बीच-बचाव करने पहुंचे मां और परिवार के अन्य सदस्यों को भी पीटा नगद ₹2000 रुपए भी छीन लिए उसके बाद जो मोबाइल मोहन का था उसे वापस किया जिसके बदले में ₹2000 लिए और दूसरे मोबाइल के बदले में ₹500 लेकर के मोबाइल दे दिया है पुलिस का कहना है कि मामले की लिखित शिकायत नहीं की गई है घटना की छानबीन की जा रही है