पोटका : पोटका प्रखंड क्षेत्र के तेतला पंचायत में राशन वितरण में अनियमितता का आरोप लगाते हुए कार्डधारियों ने बुधवार को हाता टाटा मुख्य मार्ग को गितिलता में जाम कर दिया .मौके पर कार्डधारियों ने कहा कि विगत पांच छह माह से जविप्र दुकानदारो द्वारा उन्हें समय पर खाद्दान्न नही दिया जा रहा है। पंचिंग लेने के बाद भी दुकानदार उन्हें खाद्दान्न नही देते है। शिकायत के वावजूद उन पर कोई कार्रवाई नही होती जिससे कार्डधारियों में आक्रोश है .सूचना मिलने के बाद पोटका के प्रखंड विकास पदाधिकारी निखिल कक्षप, अंचलाधिकारी इम्तियाज अहमद,आपूर्ति पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार, थाना प्रभारी रविन्द्र मुंडा गितिलता गाँव पहुंचे एवं ग्रामीणों को समस्या का आश्वासन दिया जिसके उपरांत सड़क जाम खुला,दो घँटे सड़क जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी .