तमिलनाडु में करेगी नौकरी
– जगन्नाथपुर : कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विधालय से प्लटू प्रथम श्रेर्णी से उर्त्तीण हो चुकी 13 छात्राऐं करेगी तामिलनाडु में जॉब। इन चयनित छात्राओं को आईफोन इंस्टोलेशन और मरम्मत का प्रशिक्षण के साथ साथ जॉब करने का भी अवसर मिला है। छात्राऐं टाटा इलेक्टोनिक प्रा.लि, हुसार तामिलनाडु प्रशिक्षण लेगी। इस दौरान लगभग 16 हजार तक की सैलरी व अन्य सुविधा मिलेगी। कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विधालय जगन्नाथपुर में 9 सितम्बर को टाटा स्टील की प्रतिनिधि शिपरा के साथ एक टीम आयी थी। यहां विधालय परिसर में यहां से शैक्षाणिक सत्र 2020-21 तथा 2021-22 में उर्त्तीण 57 छात्राओं की प्रशिक्षण सह जॉब के लिए लिखित व शरीरिक परीक्षा ली गई थी। जिसमें 13 छात्राओं का चयन हुआ। इसके अतिरिक्त एक दिव्यांग छात्रा को भी लेने की रणनीतियां बनी है। छात्राओं का चयन इंटर उर्त्तीण अंक का प्रतिशत, उम्र 18-21 वर्ष, लम्बाई 152 सेंटीमीटर, वजन आदि की जांच की गई। इसके आलावे 3 घंटा की लिखित परीक्षा भी ली गई। कस्तुरबा गांधी से प्लटू उर्त्तीण छात्राऐं प्रशिक्षण व जॉब के लिए ही नही अप्रेंटिस परीक्षा टाटा स्टील जमशेदपुर में निशुल्क लिखने के लिए भी अलग से 20 छात्राऐं चयनित हुई है।
– कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विधालय की वार्डेन कामिनी दुबे ने बताया कि चयनित 13 छात्राऐं आईफोन इंस्टोलेशन और मरम्मती का 3 महिना तक प्रशिक्षण लेंगी उसके बाद उन्हे जॉब मिल जायेगी। 16 हजार रुपये सैलरी मिलेगी। साथ ही इन चयनित छात्राओं को निशुल्क बीएससी तक की प?ाई की टाटा इलेक्टोनिक प्रालि, हुसार तामिलनाडु के द्वारा करायी जायेगी। उन्होने विधालय परिवार के तरफ से सभी छात्राओं को बधाई व शुभकामनाऐं दी है।
– प्रशिक्षण के बाद जॉब करने के लिए चयनित 13 छात्राओं में इंटर उर्त्तीण छात्राओं में ममता नायक, प्रिति गौड़, पूजा कुमारी गोप, अस्मिता गोप, लेम्बती हेस्सा, नरगिस सिंकु, सुस्मिता गोप,श्रुति बोयपाय,सरोज लागुरी, उर्मिला गुईया, भैरवी बेसरा, शामिल है। वहीं अप्रेंटिस परीक्षा निशुल्क देने के लिए चयनित होने वाली 20 एसटी छात्राओं में कक्षा 11 -12 की लक्ष्मी लेयांगी, जोंगा सिंकु, यशमति हेस्सा, पलक बोबोंगा, सानिया सिंकु, मंजु सिंकु, सरस्वती सिंकु, रेपेश्वरी सरदार, सलमी सरदार, सोमवारी लागुरी, अर्शि्रता लागुरी, गोरवारी पुरती, नन्दीका कुमारी सामद, सरीता तिरिया, गोरवारी जेराई, ननिका हाईबुरु, रेश्मी लागुरी, प्यारी चातर, सुनाय तिरिया शामिल है।