अंतराज्यीय चोर गिरोह का सरगना मास्टरमाइंड ब्रह्मानन्द 10 चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार, 53 मोबाइल समेत चोरी के अन्य सामान बरामद

पोटका : पोटका कोवाली एवं अन्य ग्रामीण क्षेत्र में लगातार रही चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के सरगना मास्टरमाइंड नामोटोला परसुडीह निवासी ब्रह्मानन्द सामाद उर्फ बापी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है . पुलिस ने इसके पास से चोरी गए 10 और बाईक, 53 मोबाईल, टीवी, सहित 34 अन्य सामान बरामद किया है .यह जानकारी एसपी(ग्रामीण) मुकेश लुणावत ने प्रेसवार्ता कर रविवार को पोटका थाना परिसर में दी। एसपी ने कहा कि बीते 3 अगस्त को बाईक चोर गिरोह का खुलासा कर कुल 67 बाईक बरामद किए गए थे। यह मामला कोवाली थाना कांड संख्या 39/2022 में पूर्व में कुल 5 अपराधियों को जेल भेजा गया था। इस कांड के मुख्य सरगना ब्रह्मानंद सामाद(गुड़ाबांंदा) फरारी पर था। वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सरगना को गिरफ्तार करने हेतु मुसाबनी डीएसपी और क्षेत्र के थानेदारों की टीम के द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही थी। बीती रात गुप्त सूचना पर टीम के द्वारा मुसाबनी थाना क्षेत्र से ब्रह्मानंद को गिरफ्तार किया गया। इसके निशानदेही पर चोरी के और 10 बाईक विधिवत जब्त किया गया। अभियुक्त ब्रह्मानंद के निशानदेही पर परसूडीह थाना क्षेत्र से 53 मोबाइल, टीवी, साउंड बाक्स, कई कैमरा, बाईक के नंबर प्लेट,टैब,लैपटॉप सहित 34 वस्तुएं बरामद किया गया है। मामले में कुल 77 बाईक बरामद हुए हैं एवं आगे भी चोरी के बाईक बरामद किए जाएंगे। एसपी ने कहा कि यह पुरी टीम के लिए अच्छी सफलता है। क्षेत्र के कुल 65 लंबित कांड का उदभेदन हो चुका है।ब्रह्मानंद उर्फ बापी के विरुद्ध पूर्व में सात थानों में अलग अलग आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसके पूर्व विका पात्रो(बर्मामाइंस),हरेकृष्ण गोप(रसूनचोपा),मोकरो हांसदा(रसूनचोपा),शेख अजहरुद्दीन(मुसाबनी) व मो.अकरम खान(मुसाबनी) को पूर्व में ही जेल भेजा जा चुका है। सभी अभियुक्त को जेल भेजा गया । एसएसपी ने कहा कि मामले में अनुसंधान और छापेमारी जारी है। और भी बाईक मिलने की संभावना है। एसपी ने सफलता के लिए पुरी टीम का प्रशंसा किया। प्रेसवार्ता में इंसपेक्टर जादूगोड़ा इंद्रदेव राम, थानेदार रबीन्द्र मुंडा(पोटका) ,अमित कु.रविदास(कोवाली ) राजा दिलावर(मुसाबनी),सुनील कु.कुशवाहा(जादूगोड़ा) सब इंस्पेक्टर अंकित आनंद,सब इंस्पेक्टर गौतम कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।
** गिरफ्तारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी
डीएसपी चंद्रशेखर आजाद,इंस्पेक्टर जादूगोड़ा इंद्रदेव राम, थाना प्रभारी रबीन्द्र मुंडा(पोटका) ,अमित कु.रविदास(कोवाली ) राजा दिलावर(मुसाबनी),सुनील कु.कुशवाहा(जादूगोड़ा),विनोद टुडू(डुमरिया),प्रिनन( गुड़ाबांदा), सब इंस्पेक्टर अंकित आनंद,सब इंस्पेक्टर गौतम कुमार सहित अन्य शामिल थे।

Share this News...