डुमरिया, 10 सितंबर : उपायुक्त विजया जाधव के आदेशानुसार खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी मो. मंजर हुसैन ने आज डुमरिया स्थित एफसीआई गोदाम का औचक निरीक्षण किया. मौके पर उन्होंने बताया कि गोदाम में सड़ चुके चना, चीनी जांच हेतु सैंपल लिया गया है. इनको जांच के लिये नामकुम रांची स्थित प्रयोगशाला भेजा जाएगा. वहां चीनी और सड़े हुए चने की जांच होगी. उसकी जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. विदित हो कि गत 17 जुलाई को उपायुक्त विजया जाधव एफसीआई गोदाम की जांच की थी. इस दौरान कोरोनाकाल में गरीब कार्डधारियों के वितरण के लिये आए चने और चीनी की बोरियां पड़े पड़े सड़ गई थी. करीब 60 क्विंटल चना और 90 क्विंटल चीनी का स्टॉक स्थानीय अधिकारियों द्वारा दिखाया गया था. इसकी जांच रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपी गई थी. इसके अलावे 15 क्विंटल चावल की कमी यहां पाई गई थी. उक्त सरकारी गोदाम में 15 क्विंटल चावल की भी कमी पाई गयी थी किन्तु सरकारी गोदाम से 12-15 क्विंटल चावल की कमी को नजरअंदाज किया गया था। स्थानीय स्तर के पदाधिकारी अपने जांच रिर्पोट में उपायुक्त बिजया जाधव से अनुरोध किया था कि सक्षम अधिकारी से फिर इसकी जांच कराया जा सकता है ातकि इसकी सही जांच हो। इसी ओलक के तहत आज जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी मंजर हुसैन इसकी जांच करने डुमरिया स्थित एफ सी आई गोदाम पहुंचे तथा सड़े चीनी के 5 डब्बा सैम्पल तथा चना के 7 डब्बा सैम्पल जांच के लिए ले गये मौके पर बीडी ओ साधु चरण देवगम एम ओ सिद्धेश्वर पासवान आदि मौजूद थे।