राहुल के साथ बातचीत में पादरी के बयान पर बवाल:जॉर्ज पोन्नैया ने कहा- ईसा ही असली भगवान… निराकार शक्ति जैसे नहीं

चेन्नई 10 सितंबर राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से एक और विवाद जुड़ गया है। शुक्रवार को तमिलनाडु के कन्याकुमारी में उन्होंने कैथोलिक पादरियों से मुलाकात की थी। इस दौरान जब उन्होंने पूछा कि जीजस क्राइस्ट ईश्वर का एक रूप हैं न? इस पर तमिल पादरी जॉर्ज पोन्नैया ने कहा- ‘ईसा मसीह ही असली भगवान हैं।’
पोन्नैया ने हिंदू धर्म में पूजी जाने वाली निराकार शक्ति को ईश्वर मानने से इनकार करते हुए कहा- भगवान खुद को असली इंसान के रूप में पेश करते हैंज् शक्ति के रूप में नहींज् इसलिए हम व्यक्ति के
तौर पर भगवान को देख पाते हैं। जब इस बैठक का वीडियो वायरल हुआ तो बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने आ गए हैं।
भाजपा ने कहा- यह भारत जोड़ो नहीं, नफरत जो?ा अभियान है
भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि यह राहुल गांधी का नफरत जो?ो अभियान है। आज उन्होंने जॉर्ज पोन्नैया जैसे इंसान को भारत जोड़ो यात्रा का पोस्टर बॉय बनाया है, जिसने हिंदुओं को धमकी दी, उन्हें चुनौती दी और भारत माता के बारे में आपत्तिजनक बातें कहीं। कांग्रेस का हिंदू-विरोधी होने का पुराना इतिहास है।
कांग्रेस ने कहा- ये भाजपा का शातिरपना
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि ऑडियो में जो रिकॉर्ड किया गया है उससे इन बातों का कोई लेना-देना नहीं है। ये भाजपा का शातिरपना है, जिसकी हमें उम्मीद थी। भारत जो?ो यात्रा के सफल
लॉन्च से भाजपा परेशान हो गई है।
मोदी और शाह पर दिए बयान के बाद गिरफ्तार किया गया था
पोन्नैया इससे पहले भी कई विवादित बयान दे चुके हैं। पिछले साल जुलाई में पोन्नैया को मदुरई से गिरफ्तार किया गया था। 18 जुलाई को अरुमनाई में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कोरोनावायरस
लॉकडाउन के समय में चर्चों के बंद होने और प्रार्थना सभाओं पर बैन को गलत बताया था।
इसी बैठक में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया था। पोन्नैया ने कहा था कि मैं लिखकर दे सकता हूं कि मोदी के आखिरी दिन दयनीय होंगे।
मामला बढने के बाद उन्होंने माफी मांगी थी।

Share this News...