जमशेदपुर में आए बुल्डोजर बाबा ! अपराधी मनायें खैर

Jamshedpur,10 Sept: झारखंड में भी बुल्डोजर बाबा के नक्शे कदम पर जमशेदपुर के बदमाश राज कुमार सिंह और राजू के अवैध अतिक्रमण वाले घर और दुकान को पिछले दो दिनों में बुल्डोजर लगाकर तोड़ दिया गया। इन बदमाशों ने गणेश पूजा विसर्जन के दौरान रानीकुदर के किट्टू पर चापड़ और हाकी स्टिक आदि से जानलेवा हमला किया था और घटना को अंजाम देने के बाद वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा था कि पुलिस उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकती। जिला पुलिस की टीम ने आज शास्त्री नगर कदमा निवासी राजू की मरीन ड्राइव ग्रीन पार्क के पास स्थित दुकान को ध्वस्त कर दिया। कल रानीकुदर में बेली बोधनवाला गैरेज के पास राज कुमार सिंह का मकान तोड़ा गया था और अंधेरा हो जाने के कारण कल कार्रवाई पूरी नहीं हो पाई थी जो आज की गयी।
आज दोपहर में कदमा, बिष्टुपुर के थाना प्रभारियों और जिला पुलिस टीम के नेतृत्व में यह कार्रवाई हुई। आरंभ में शास्त्री नगर के कतिपय स्थानीय लोगों और परिवार के लोगों के द्वारा विरोध किया गया। महिलाओं के साथ पुलिस की कहासुनी भी हुई। माहौल बिगडऩे पर डीएसपी भी पहुंचे और अंतत: शाम में दुकान पर बुल्डोजर चला दिया गया। उक्त घटना में लिप्त अन्य 5 अपराधियों बागबेड़ा कॉलोनी रोड नंबर 1 निवासी अमन मिश्रा, आदित्य झा उर्फ सनी रोड नंबर 6 बागबेड़ा निवासी सतबीर सिंह उर्फ विकी, कदमा बी ब्लॉक शास्त्री नगर निवासी राजकुमार सिंह और अखिलेश सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अमन मिश्रा पहले आर्म्स एक्ट और निरंजन सिंह हत्याकांड में जेल जा चुका है। आज उसका एक वीडियो प्रसारित हुआ जिसमें उसकी सारी रंगदारी गुम हो गयी है और अपनी गलती का एहसास कर रहा है. उधर दुकान टूटने पर संबंधित परिवार को भी अपनी औलाद की करतूत पर माफी याद आने लगी. देखें नीचे तस्वीर:

महिला पुलिस,क्यु आरटी के अलावे वज्र वाहन भी वहां तैनात थे। इसके पहले राजकुमार की दुकान को ध्वस्त किया गया था। ज्ञात हो, 5 सितंबर की रात गणेश पूजा विसर्जन के दौरान बेली बोधनवाला गैरेज के पास पुरानी रंजिश को लेकर रानी कुदर निवासी साकेत सिंह उर्फ किट्टू पर हथियार चापड़, हॉकी स्टिक आदि से जानलेवा हमला किया गया था जो फिलहाल टीएमएच में जीवन मौत के बीच जूझ रहा है। इन दिनों जमशेदपुर में पुलिस बल को चुस्त दुरुस्त करने और अपराधियों पर कड़ा प्रहार करने के लिये वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। आम लोग पुलिस के इस कड़क रुख पर संतुष्ट हैं. जमशेदपुर में ऐसे बदमाशों का मन बढ़ गया था जिनके लिए पुलिस प्रशासन का य़ह संदेश हो सकता है कि कानून के दायरे को समझें. डॉ अजय और आर के मिश्रा, IPS के कार्यकाल में अपराधियों पर ऐसी कार्रवाइयाँ हुईं थीं जिनका सकारात्मक असर देखा गया था. विगत दो तीन साल में अपराधी पुलिस को सरेआम चैलेंज कर रहे थे और आम लोग डरे सहमे रहने लगे थे.

Share this News...