चांडिल। चांडिल थाना क्षेत्र के भुईयाडीह स्थित चर्चित दवा कंपनी रेनोविजन एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड में आज ड्रग विभाग की टीम ने फिर छापेमारी शुरू की है। बताया जाता है कि सुबह दस बजे से छापेमारी की जा रही हैं, छापेमारी में चांडिल पुलिस की टीम भी शामिल है। करीब तीन घंटे से कंपनी के अंदर जांच चल रही हैं। छापेमारी टीम ने कंपनी के मुख्य द्वार को बंद कर दिया है। बताया जाता है कि टीम द्वारा कंपनी में बनाए जाने वाली दवाओं के सेंम्पल की जांच की जा रही हैं। बता दें कि चांडिल के भुईयाडीह स्थित रेनोविजन एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में छापेमारी की जा रही हैं, यह हमेशा चर्चाओं में रहती हैं। इस कंपनी प्रबंधन पर लॉकडाउन के दौरान अवैध रूप से कोरोना की दवा बेचने का आरोप लगी थी, जबकि उस समय कोरोना की कोई वैक्सीन या दवा नहीं निकली थी। प्रबंधन द्वारा ग्रामीणों को 100 – 200 रुपये में कोरोना के दवा बताकर बेचने के आरोप लगे थे। स्थानीय प्रशासन द्वारा जांच के बाद इसकी पुष्टि की गई थी और अग्रतर कार्रवाई के लिए सिविल सर्जन को रिपोर्ट भेजी गई थी लेकिन बाद में मामले को रफा दफा कर दिया गया था। वहीं, बीते सितंबर माह में भी ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा इस कंपनी में छापेमारी कर दवाओं के सैंपल लिए थे। उस समय भी कंपनी प्रबंधन द्वारा छापेमारी टीम तथा स्थानीय पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार किया था। कंपनी प्रबंधन द्वारा पिछले छापेमारी में दुर्व्यवहार किए जाने के कारण इस बार ड्रग विभाग द्वारा सतर्कता बरती गई हैं। आज सुबह से चल रही छापेमारी में मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई हैं। मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में जांच चल रही हैं।