टाटा स्टील में 20-20 पर बोनस समझौता कर्मचारियों के बीच बंटेंगे 317.51 करोड रुपए

जमशेदपुर। शुक्रवार की सुबह टाटा स्टील में बोनस समझौता हुआ। क्रिकेट मैच में जिस तरह से 20-20 ओवर का मैच लोकप्रिय हो रहा है उसी तर्ज पर टाटा स्टील में भी इस बार 20-20 पर बोनस समझौता हुआ है। यानी कर्मचारियों को उनको मिलने वाले बेसिक व डीए का 20% बोनस मिलेगा, जबकि अलग से 20 हजार कैस गिफ्ट के रूप में मिलेगा।
टाटा स्टील में शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे कंपनी प्रबंधन व टाटा वर्कर्स यूनियन के बीच बोनस समझौता हुआ। समझौते के तहत कर्मचारियों को बेसिक व डीए का 20 प्रतिशत बोनस मिलेगा जबकि 20 हजार रुपये गिफ्ट के रूप में मिलेगा। वही बोनस की राशि 317.51
करोड़ रुपए है जो जमशेदपुर प्लांट, ट्यूब डिवीजन, कलिंगानगर, माइंस व कोलियरी के कर्मचारियों के बीच बाटेंगे वही जमशेदपुर व ट्यूब डिवीजन के कर्मचारियों के बीच 188.64 करोड़ रुपए की राशि बांटी जाएगी । जमशेदपुर व ट्यूब डिवीजन में करीब 12281 कर्मचारी हैं । पिछले वर्ष टाटा स्टील में 270.28 करोड़ रुपए की राशि बंटी गई थी। समझौता पत्र पर टाटा स्टील के सीईओ व ग्रुप प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन, वीपी एचआरएम अत्रयी सान्याल समेत अन्य पदाधिकारियों व यूनियन की ओर से अध्यक्ष संजीव चौधरी, डिप्टी प्रेसिडेंट शैलेश सिंह ,महामंत्री सतीश सिंह समेत अन्य पदाधिकारियों ने हस्ताक्षर किए।

Share this News...