।
झुमरीतिलैया
तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत वृंदाहा जलप्रपात में सोमवार को नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गयी।जानकारी के अनुसार बता दें कि तीनों छात्र तिलैया थाना क्षेत्र के रहने वाले थे।वे मॉडल पब्लिक स्कूल के 10 वीं कक्षा के छात्र थे। 5 सितंबर को शिक्षक दिवस होने के कारण विद्यालय न जाकर वे पिकनिक मनाने वृंदाहा जलप्रपात गए हुए थे।लापता छात्रों के अभिभावकों ने बताया कि वे घर से सीएच स्कूल में खेलने की बात कहकर घर से निकले थे पर वे वृन्दाहा कैसे पहुंचे उसकी कोई जानकारी नहीं है। घटना स्थल से एक बाइक जिसका संख्या जेच 12एन0809 एवं संदिग्ध अवस्था में तीनों का कपड़ा मिला।वहीं मौके पर पहुंचे तिलैया थाना प्रभारी रामनारायण ठाकुर जांच पड़ताल किये।उन्होंने बताया कि चूंकि अंधेरा हो जाने के कारण लापता युवकों को ढूंढने में परेशानी हो रही है। हालांकि गोताखोरों को खबर कर दी उनके सुबह तक घटनास्थल पर पहुंचने की संभावना है।फिलहाल झग्गड़ से शव को तलाशने की कोशिश की जा रही है।वही देर शाम में खोज बिन के बाद दो शव बरामद हो गया है जिसमे एक निखिल कुमार सिंह पिता उमेश सिंह दूसरा रोहित राणा पिता रामचंद्र राणा है।जहाँ एक की तलाश अभी भी जारी है।
लापता युवकों में निखिल कुमार सिंह (14) पिता- उमेश सिंह, रोहित राणा (15) पिता रामचंद्र राणा व अंश कुमार (17) पिता प्रिंस भाटिया शामिल हैं।
बता दें कि हर वर्ष इस जलप्रपात में किसी न किसी के डूबने से मौत होते रहती है।मौके पर कोडरमा अंचल अधिकारी अनिल कुमार , गझण्डी पिकेट प्रभारी विकेश कुमार जिला परिषद उपाध्यक्ष निर्मला देवी समेत अन्य कई लोग मौजूद थे।